उदयपुर. जिले में अवैध बजरी खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध बजरी खनन और परिवहन करते हुए एक जेसीबी, एक डंपर और दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अनिल कुमार विश्नोई थानाधिकारी सराड़ा की टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए जयसमंद झील के टाउन स्ट्रीम गोमती नदी के क्षेत्र में अवैध खनन कर परिवहन करते हुए इन वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की है.
कार्रवाई के तहत जेसीबी डंपर ट्रैक्टर चालकों को डिटेन किया गया है. अवैध खनन और परिवहन को लेकर खनिज विभाग उदयपुर को सूचित कर कार्रवाई की जा रही है. थाना सराडा ने अवैध खनन के विरोध में अब तक कुल 39 कार्रवाई कर दो जेसीबी एक डंपर और 39 ट्रैक्टर जब किए गए हैं.
जिले में लगातार अवैध बजरी खनन के मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर पुलिस विभाग और लगातार कार्रवाई में जुटा हुआ नजर आ रहा है. खास करके नदी पेटे क्षेत्रों में अवैध बजरी खनन को देखते हुए कार्रवाई की जा रही है.