उदयपुर. प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही आपदा से निपटने को लेकर एसडीआरएफ की टीमें अपनी तैयारी को पुख्ता करने में जुट गई हैं. इसी को लेकर SDRF के कमांडेंट आईपीएस पंकज चौधरी सभी संभाग मुख्यालयों पर पहुंच कर डी कंपनियों की तैयारी का जायजा ले रहे हैं.
अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने उदयपुर संभाग (Udaipur Division) से की है. उदयपुर के बाद वे सभी संभाग मुख्यालयों पर जाएंगे. इस दौरान उन्होंने डी कम्पनी ऑफिस का जायजा लेने के साथ ही आपदा से निपटने को लेकर जवानों से मॉकड्रिल करवा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पंकज चौधरी ने बताया कि मानसून को देखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही है. टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. इस बीच उदयपुर की फतेहसागर पाल पर भी एसडीआरएफ टीम (SDRF Team) का डेमो किया गया. आला अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश के साथ जवानों का प्रदर्शन देखा गया.
यह भी पढ़ें- गहलोत ने अर्जुन राम मेघवाल को बनाया वकील, कहा- केंद्र में करो राजस्थान की पैरवी, वैक्सीन के लिए दो धरना
इसी बीच जवानों के पास उपयुक्त संसाधनों को लेकर भी उनसे चर्चा की गई. मानसून और अन्य समस्याओं से दूसरे लोगों को कैसे बचाने का काम किया जाए, टीम की इस प्रकार की तैयारी चल रही है. मानसून अपने चरम पर है, ऐसे में आल्हा संसाधनों को दुरुस्त किया जा रहा है.