ETV Bharat / city

उदयपुर नगर निगम के बजट बैठक में हुआ जमकर हंगामा, हंगामे के बीच राष्ट्रगान शुरू

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 2:29 PM IST

उदयपुर में गुरुवार को नगर निगम की बजट बैठक शुरू हुई और यह बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई. इसके अलावा कांग्रेसी पार्षदों ने कक्ष के अंदर बोर्ड की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध किया.

Udaipur Municipal Corporation budget meeting
उदयपुर नगर निगम के बजट बैठक में हुआ जमकर हंगामा

उदयपुर. नगर निगम उदयपुर की बजट बैठक गुरुवार को शुरू होने के साथ ही हंगामे में बदल गई. जिसमें कांग्रेसी पार्षदों ने बैठक कक्ष के अंदर ही बोर्ड की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध किया. कांग्रेसी पार्षदों ने बैठक कक्ष के अंदर ही नगर निगम और गुलाबचंद कटारिया और महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

उदयपुर नगर निगम के बजट बैठक में हुआ जमकर हंगामा

इस दौरान बैठक में मीडिया को प्रवेश न देने को लेकर भी विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाए. बता दें कि नगर निगम ने 245 करोड़ के बजट को लेकर बैठक आयोजित की थी. इस बीच बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मीडिया को शामिल न करने पर मना कर दिया. जिसपर विपक्षी पार्षद सत्ता पक्ष पर घोटाले उजागर होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.

जिसके बाद बोर्ड बैठक में हंगामा इस कदर बरपा की वित्त समिति के अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ही बजट को पढ़ा और उसे आनन-फानन में स्वीकृत कर दिया. हालांकि इसपर किसी तरह की चर्चा ना हो सकी. वही, हंगामे के बीच राष्ट्रगान शुरू हो गया, लेकिन सब लोग राष्ट्रगान बजते ही शांत हो गए. कांग्रेस के पार्षदों ने वर्तमान भाजपा बोर्ड के इस रवैये का खुलकर विरोध किया.

पढ़ें: भीलवाड़ा: बैंक लोन नहीं चुकाना औद्योगिक इकाई को पड़ा भारी, प्रवेश द्वार पर लगा दिया गया ताला

बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा भी शामिल थे. विपक्ष ने कहा कि स्मार्ट सिटी के ज्यादा काम चल रहे काम तो उनके सीओ को भी इस बैठक में बुलाना चाहिए. इसके अलावा कांग्रेस पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि मीडिया बाहर नहीं जाएगा. बरसों से मीडिया इन बैठकों में शामिल हो रहा है, फिर अभी ऐसा क्या हो गया. नगर निगम बोर्ड के बैठक में मीडिया को शामिल नहीं होने दिया जा रहा.

उदयपुर. नगर निगम उदयपुर की बजट बैठक गुरुवार को शुरू होने के साथ ही हंगामे में बदल गई. जिसमें कांग्रेसी पार्षदों ने बैठक कक्ष के अंदर ही बोर्ड की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध किया. कांग्रेसी पार्षदों ने बैठक कक्ष के अंदर ही नगर निगम और गुलाबचंद कटारिया और महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

उदयपुर नगर निगम के बजट बैठक में हुआ जमकर हंगामा

इस दौरान बैठक में मीडिया को प्रवेश न देने को लेकर भी विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाए. बता दें कि नगर निगम ने 245 करोड़ के बजट को लेकर बैठक आयोजित की थी. इस बीच बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मीडिया को शामिल न करने पर मना कर दिया. जिसपर विपक्षी पार्षद सत्ता पक्ष पर घोटाले उजागर होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.

जिसके बाद बोर्ड बैठक में हंगामा इस कदर बरपा की वित्त समिति के अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ही बजट को पढ़ा और उसे आनन-फानन में स्वीकृत कर दिया. हालांकि इसपर किसी तरह की चर्चा ना हो सकी. वही, हंगामे के बीच राष्ट्रगान शुरू हो गया, लेकिन सब लोग राष्ट्रगान बजते ही शांत हो गए. कांग्रेस के पार्षदों ने वर्तमान भाजपा बोर्ड के इस रवैये का खुलकर विरोध किया.

पढ़ें: भीलवाड़ा: बैंक लोन नहीं चुकाना औद्योगिक इकाई को पड़ा भारी, प्रवेश द्वार पर लगा दिया गया ताला

बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा भी शामिल थे. विपक्ष ने कहा कि स्मार्ट सिटी के ज्यादा काम चल रहे काम तो उनके सीओ को भी इस बैठक में बुलाना चाहिए. इसके अलावा कांग्रेस पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि मीडिया बाहर नहीं जाएगा. बरसों से मीडिया इन बैठकों में शामिल हो रहा है, फिर अभी ऐसा क्या हो गया. नगर निगम बोर्ड के बैठक में मीडिया को शामिल नहीं होने दिया जा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.