उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद जहां शहर की सभी प्रमुख झीलें लबालब हो चुकी हैं. वहीं अब भी केचमेंट इलाके में हो रही बारिश के बाद उदयपुर की प्रमुख झीलों में पानी की आवक जारी है. उदयपुर के फतेहसागर को मिलने वाली मदार नहर भी इन्हीं में से एक है, जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार पानी की आवक जारी है.
ऐसे में मदार लिंक नहर के नजदीक से गुजर रही सड़क गुरुवार को धस गई, जिसके बाद में प्रशासन व निगम के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रास्ता बंद करवाया. साथ ही गड्ढे को भरने का काम किया. बता दें कि घंटे के साथ ही लिंक नहर से सटी सड़क पर कई अन्य स्थानों पर भी लगातार इसी तरह के खड्डे सामने आ रहे हैं. ऐसे में किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की संभावना बढ़ गई है.
वहीं जलदाय विभाग और पीएचडी के अधिकारियों का कहना है कि लगातार आ रही पानी की आवक के बाद सड़क का एक हिस्सा कमजोर हो गया था, जिसे दुरुस्त कर लिया गया है, लेकिन नहर में जो लीकेज हुआ है, उसे दुरुस्त करना अभी संभव नहीं. क्योंकि लगातार बारिश के चलते पानी की आवक काफी ज्यादा है.