ETV Bharat / city

उदयपुर: ट्रेलर और टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत, धड़ से अलग हुआ ड्राइवर का सिर...मौत

उदयपुर में रविवार को एक ट्रेलर और टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

udaipur latest news, road accident in udaipur
उदयपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 10:08 AM IST

Updated : Aug 29, 2021, 1:58 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में रविवार अलसुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के नगला गांव के समीप एक ट्रेलर और टैंकर की भिड़ंत हो गई. हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- अलवर मंडी व्यापारी से लूट मामले में चार पुलिसकर्मी बर्खास्त, एक कांस्टेबल का तबादला

जानकारी के अनुसार नगला गांव के समीप एक ट्रेलर का ओवरटेक करने के दौरान टैंकर से टक्कर हो गई. हादसे में टैंकर चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टैंकर में केमिकल भरा हुआ था. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद जसवाल पुलिस की मदद से लंबे जाम को खुलवाया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर गुजरात की तरफ जा रहा था. इसी दौरान चालक को झपकी आ गई और आगे चल रहे एक ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है ट्रेलर ने सामने से आ रहे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में टैंकर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रेलर का चालक और खलासी सुरक्षित बच गया.

घटना की सूचना पर गोवर्धन विलास के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और टैंकर चालक की शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, हादसे में घायल चालक और खलासी का अस्पताल में उपचार जारी है.

मृतक का सिर धड़ से हुआ अलग

बता दें, अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर घटित यह हादसा इतना दर्दनाक था कि टैंकर चालक का सिर धड़ से अलग हो गया. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद टैंकर और ट्रेलर को हाईवे से साइड करवाया.

काफी मशक्कत के बाद रिसाव को रोका जा सका

हादसे के बाद टैंकर में भरे सॉल्वेंट का रिसाव शुरू हो गया था. इसकी सूचना पर उदयपुर नगर निगम की 2 दमकल भी मौके पर पहुंची. हाईवे पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गैस रिसाव को रोका जा सका. इसके बाद पुलिस ने हाईवे पर लगी जाम को खुलवाया. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार टैंकर मद्रास से केमिकल लेकर गुजरात की तरफ जा रहा था. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में रविवार अलसुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के नगला गांव के समीप एक ट्रेलर और टैंकर की भिड़ंत हो गई. हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- अलवर मंडी व्यापारी से लूट मामले में चार पुलिसकर्मी बर्खास्त, एक कांस्टेबल का तबादला

जानकारी के अनुसार नगला गांव के समीप एक ट्रेलर का ओवरटेक करने के दौरान टैंकर से टक्कर हो गई. हादसे में टैंकर चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टैंकर में केमिकल भरा हुआ था. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद जसवाल पुलिस की मदद से लंबे जाम को खुलवाया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर गुजरात की तरफ जा रहा था. इसी दौरान चालक को झपकी आ गई और आगे चल रहे एक ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है ट्रेलर ने सामने से आ रहे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में टैंकर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रेलर का चालक और खलासी सुरक्षित बच गया.

घटना की सूचना पर गोवर्धन विलास के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और टैंकर चालक की शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं, हादसे में घायल चालक और खलासी का अस्पताल में उपचार जारी है.

मृतक का सिर धड़ से हुआ अलग

बता दें, अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर घटित यह हादसा इतना दर्दनाक था कि टैंकर चालक का सिर धड़ से अलग हो गया. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद टैंकर और ट्रेलर को हाईवे से साइड करवाया.

काफी मशक्कत के बाद रिसाव को रोका जा सका

हादसे के बाद टैंकर में भरे सॉल्वेंट का रिसाव शुरू हो गया था. इसकी सूचना पर उदयपुर नगर निगम की 2 दमकल भी मौके पर पहुंची. हाईवे पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद गैस रिसाव को रोका जा सका. इसके बाद पुलिस ने हाईवे पर लगी जाम को खुलवाया. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार टैंकर मद्रास से केमिकल लेकर गुजरात की तरफ जा रहा था. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 29, 2021, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.