ETV Bharat / city

उदयपुरः पिछोला झील के बाद अब छलका मदार बड़ा तालाब - उदयपुर का फतेह सागर

झीलों की नगरी उदयपुर में पिछोला झील के लबालब होने के बाद अब मदार बड़ा तालाब भी लबालब हो गया है. उदयपुर में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द अब मदार का पानी भी फतेहसागर के लिए छोड़ दिया जाएगा.

rise of water in fatehsagar lake
उदयपुर के फतेह सागर झील में पानी की आवक
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 7:50 PM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर के बाशिंदों के लिए खुशखबरी है. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद उदयपुर के मदार बड़ा तालाब में केचमेंट एरिया से पानी की आवक लगातार जारी है. फिलहाल मदार का जलस्तर लेवल पर पहुंच गया है. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द मदार बड़ा तालाब की चादर चल जाएगी और मदार का पानी उदयपुर के फतेह सागर में आएगा.

आपको बता दें कि उदयपुर में पिछोला झील के लबालब होने के बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है फतेहसागर को भरने वाला मदार बड़ा तलाब भी जल्द ही छलक सकता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में बारिश नहीं हो रही. ऐसे में आज उदयपुर जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई जिसके बाद मदार बड़ा तालाब लबालब भर गया है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही मदार तालाब का पानी फतेहसागर में आएगा और फतेहसागर दोगुनी रफ्तार से भर पाएगा. आपको बता दें कि फिलहाल उदयपुर की सीसारमा नदी से पानी पिछोला झील में छोड़ा जा रहा है और पिछोला झील का पानी फतेहसागर में छोड़ा जा रहा है. लेकिन, अब भी फतेहसागर नहीं भर पाया है. ऐसे में अब उम्मीद है कि मदार बड़ा तालाब लबालब होने का बाद जब मदार का पानी फतेहसागर में आएगा तो फतेहसागर जल्दी भर सकेगा.

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर के बाशिंदों के लिए खुशखबरी है. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद उदयपुर के मदार बड़ा तालाब में केचमेंट एरिया से पानी की आवक लगातार जारी है. फिलहाल मदार का जलस्तर लेवल पर पहुंच गया है. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द मदार बड़ा तालाब की चादर चल जाएगी और मदार का पानी उदयपुर के फतेह सागर में आएगा.

आपको बता दें कि उदयपुर में पिछोला झील के लबालब होने के बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है फतेहसागर को भरने वाला मदार बड़ा तलाब भी जल्द ही छलक सकता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में बारिश नहीं हो रही. ऐसे में आज उदयपुर जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई जिसके बाद मदार बड़ा तालाब लबालब भर गया है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही मदार तालाब का पानी फतेहसागर में आएगा और फतेहसागर दोगुनी रफ्तार से भर पाएगा. आपको बता दें कि फिलहाल उदयपुर की सीसारमा नदी से पानी पिछोला झील में छोड़ा जा रहा है और पिछोला झील का पानी फतेहसागर में छोड़ा जा रहा है. लेकिन, अब भी फतेहसागर नहीं भर पाया है. ऐसे में अब उम्मीद है कि मदार बड़ा तालाब लबालब होने का बाद जब मदार का पानी फतेहसागर में आएगा तो फतेहसागर जल्दी भर सकेगा.

Last Updated : Oct 7, 2022, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.