उदयपुर. जिले में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव की परिणामों की घोषणा हो गई है. सुबह से ही काउंटिंग स्थलों पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जैसे ही मत पेटियां खुलना शुरू हुईं राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां लगातार अपने स्वभाव पर पहुंचती रही और प्रत्याशी भी अपने इष्ट देवी देवताओं से अरदास लगाने में जुटे रहे, लेकिन आखिरकार धीरे-धीरे नतीजे सामने आने लगे.
कला महाविद्यालय में और फतह स्कूल में सुबह से ही मतगणना शुरू हो गई. पहले पंचायत समिति बाद दोपहर बाद जिला परिषद की मतगणना की गई. जिले की 20 पंचायत समिति के परिणामों में जहां कांग्रेस को 6 पर बहुमत मिला तो वहीं 9 पर भाजपा रही. इसी के साथ 5 पंचायत समिति में पेच फंसा हुआ है.
वहीं दोपहर बाद जिला परिषद की मतगणना शुरू हुई, जिसमें 43 जिला परिषद की सीटों में भाजपा ने 27 सीटों पर अपना कब्जा जमाया, तो वहीं कांग्रेस को 15 सीटें मिली. एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. इसी के साथ जिला परिषद में भाजपा का बोर्ड बनना तय माना जा रहा है. वहीं राजनीतिक दलों के नेता लगातार अपने समीकरणों को बिठाने में जुट गए हैं. खास बात यह रही कि दोनों ही पार्टियों के बीच में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला.