ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 40 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 40 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसकी जानकारी उदयपुर कलेक्टर आनंदी ने शुक्रवार को दी. वहीं कलेक्टर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

उदयपुर कोरोना अपडेट, udaipur corona news update
40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 9:14 PM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 4 मामले सामने आ गए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली. इन सभी के संपर्क में आए लोगों के भी अब कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं. शुक्रवार को उदयपुर जिला प्रशासन की और से लगभग 40 लोगों का टेस्ट करवाया, जिसके बाद ये सभी नेगेटिव आए हैं.

40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

उदयपुर की जिला कलेक्टर आनंदी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज में से एक महिला उदयपुर के सरकारी अस्पताल में काम करती थी. ऐसे में उस अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल कर उन लोगों के भी टेस्ट करवाए जाएंगे. ताकि किसी भी तरीके संक्रमण आगे ना बढ़ सके.

ये पढ़ेंः उदयपुर: तेजी से अपने पैर पसार रहा है कोरोना, एक ही दिन में 3 पॉजिटिव आए सामने

कलेक्टर आनंदी ने बताया कि शहर में सभी मरीज एक ही परिवार के हैं, ऐसे में यह वायरस और अधिक नहीं फैला है. एहतियातन इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल इनके संपर्क में आए सभी लोगों के भी कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे. वहीं इस दौरान उदयपुर कलेक्टर ने शहर वासियों से अपने घर में रहने की अपील की. राज्य सरकार और केंद्र सरकार के आदेशों की पालना की बात कही है. बता दें कि उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से लगातार शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. वहीं जिन क्षेत्रों से कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं, उस पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 4 मामले सामने आ गए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली. इन सभी के संपर्क में आए लोगों के भी अब कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं. शुक्रवार को उदयपुर जिला प्रशासन की और से लगभग 40 लोगों का टेस्ट करवाया, जिसके बाद ये सभी नेगेटिव आए हैं.

40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

उदयपुर की जिला कलेक्टर आनंदी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज में से एक महिला उदयपुर के सरकारी अस्पताल में काम करती थी. ऐसे में उस अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल कर उन लोगों के भी टेस्ट करवाए जाएंगे. ताकि किसी भी तरीके संक्रमण आगे ना बढ़ सके.

ये पढ़ेंः उदयपुर: तेजी से अपने पैर पसार रहा है कोरोना, एक ही दिन में 3 पॉजिटिव आए सामने

कलेक्टर आनंदी ने बताया कि शहर में सभी मरीज एक ही परिवार के हैं, ऐसे में यह वायरस और अधिक नहीं फैला है. एहतियातन इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल इनके संपर्क में आए सभी लोगों के भी कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे. वहीं इस दौरान उदयपुर कलेक्टर ने शहर वासियों से अपने घर में रहने की अपील की. राज्य सरकार और केंद्र सरकार के आदेशों की पालना की बात कही है. बता दें कि उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से लगातार शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. वहीं जिन क्षेत्रों से कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं, उस पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.