उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 4 मामले सामने आ गए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली. इन सभी के संपर्क में आए लोगों के भी अब कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं. शुक्रवार को उदयपुर जिला प्रशासन की और से लगभग 40 लोगों का टेस्ट करवाया, जिसके बाद ये सभी नेगेटिव आए हैं.
उदयपुर की जिला कलेक्टर आनंदी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज में से एक महिला उदयपुर के सरकारी अस्पताल में काम करती थी. ऐसे में उस अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल कर उन लोगों के भी टेस्ट करवाए जाएंगे. ताकि किसी भी तरीके संक्रमण आगे ना बढ़ सके.
ये पढ़ेंः उदयपुर: तेजी से अपने पैर पसार रहा है कोरोना, एक ही दिन में 3 पॉजिटिव आए सामने
कलेक्टर आनंदी ने बताया कि शहर में सभी मरीज एक ही परिवार के हैं, ऐसे में यह वायरस और अधिक नहीं फैला है. एहतियातन इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल इनके संपर्क में आए सभी लोगों के भी कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे. वहीं इस दौरान उदयपुर कलेक्टर ने शहर वासियों से अपने घर में रहने की अपील की. राज्य सरकार और केंद्र सरकार के आदेशों की पालना की बात कही है. बता दें कि उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से लगातार शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है. वहीं जिन क्षेत्रों से कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं, उस पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.