ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए बनाई जा रही रैपिड रिस्पांस टीम

राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को खत्म करने के लिए उदयपुर में अब सभी मेडिकल कॉलेज और मेडिकल यूनिवर्सिटी को भी शामिल कर लिया गया है. मंगलवार को उदयपुर में सभी मेडिकल हॉस्पिटल और यूनिवर्सिटी की कोरोना रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है.

Udaipur news,  Corona in Udaipur,  Rapid response team,  rajasthan news, उदयपुर में कोरोना वायरस,  उदयपुर रैपिड रिस्पांस टीम,  उदयपुर के मेडिकल यूनिवर्सिटी  उदयपुर में लॉकडाउन
रैपिड रिस्पांस टीम
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 4:55 PM IST

उदयपुर. कोरोना संक्रमण लगातार राजस्थान में अपने पैर पसार रहा है, उदयपुर भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे में उदयपुर में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जा रहा है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि जिले के सभी मेडिकल यूनिवर्सिटीज और हॉस्पिटल के कर्मचारियों को मंगलवार को कोरोना संक्रमण को किस तरह रोका जाए इसकी ट्रेनिंग दी गई.

रैपिड रिस्पांस टीम का गठन

साथ ही सभी मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की एक रैपिड रिस्पांस टीम भी बनाई गई है. जो कोरोना संक्रमण के खिलाफ अब अहम भूमिका निभाएगी. खराड़ी ने बताया कि इन सभी को किस तरह शहर को कोरोना से बचाया जा सकता है और किस तरह आम मरीज का उपचार किया जाना है, किस तरह जांच की जानी है, इसकी जानकारी दी गई ताकि और अधिक लोग कोरोना संक्रमित ना हो.

पढ़ेंः गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

बता दें कि उदयपुर जिले में अब तक लगभग 70000 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था. जिनमें से लगभग 9000 लोगों का 14 दिन का वक्त पूरा हो गया है. जबकि 60 हजार से अधिक लोग अब भी होम क्वॉरेंटाइन पर हैं, वहीं अब उदयपुर में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर संक्रमण के खिलाफ जांच के अभियान को और तेज करने की कोशिश की जाएगी.

उदयपुर. कोरोना संक्रमण लगातार राजस्थान में अपने पैर पसार रहा है, उदयपुर भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे में उदयपुर में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जा रहा है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि जिले के सभी मेडिकल यूनिवर्सिटीज और हॉस्पिटल के कर्मचारियों को मंगलवार को कोरोना संक्रमण को किस तरह रोका जाए इसकी ट्रेनिंग दी गई.

रैपिड रिस्पांस टीम का गठन

साथ ही सभी मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की एक रैपिड रिस्पांस टीम भी बनाई गई है. जो कोरोना संक्रमण के खिलाफ अब अहम भूमिका निभाएगी. खराड़ी ने बताया कि इन सभी को किस तरह शहर को कोरोना से बचाया जा सकता है और किस तरह आम मरीज का उपचार किया जाना है, किस तरह जांच की जानी है, इसकी जानकारी दी गई ताकि और अधिक लोग कोरोना संक्रमित ना हो.

पढ़ेंः गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

बता दें कि उदयपुर जिले में अब तक लगभग 70000 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था. जिनमें से लगभग 9000 लोगों का 14 दिन का वक्त पूरा हो गया है. जबकि 60 हजार से अधिक लोग अब भी होम क्वॉरेंटाइन पर हैं, वहीं अब उदयपुर में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर संक्रमण के खिलाफ जांच के अभियान को और तेज करने की कोशिश की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.