उदयपुर. कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. राज्यसभा सांसद नीरज डांगी 2 दिनों से उदयपुर प्रवास पर हैं. सोमवार को नीरज डांगी पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास से मिलने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डांगी ने मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.
भाजपा की ओर से 6 महीने के भीतर चार मुख्यमंत्री बदलने को लेकर डांगी ने कहा कि भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है. ऐसे में भाजपा को पहले से ही डर मंडराने लगा था क्योंकि सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को बहुत पिछड़ा हुआ बताया गया था. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को पहले से ही अनुमान हो गया था कि अब उनकी जमीन धीरे-धीरे खिसकने लगी है. यही वजह है कि भाजपा ने चार मुख्यमंत्री 6 महीने में ही बदल दिया. आने वाले समय में जनता गुजरात के साथ देश में बदलाव चाहती है. ऐसे में कांग्रेस फिर एक बार देश की कमान संभालेगी.
राहुल गांधी की तारीफ
डांगी ने कहा कि राहुल गांधी ने बहुत बेहतरीन बात कही कि देश के लोगों को रविवार और सोमवार का पता नहीं चल पा रहा है क्योंकि मोदी लच्छेदार भाषणों के कारण सरकार में आए हैं. ऐसे में जनता इन लोगों को देख रही है कि हर मोर्चे पर केंद्र की मोदी सरकार विफल रही है. चाहे नोटबंदी का मामला हो या फिर हाल फिलहाल कोरोना प्रबंधन को लेकर जिस तरह की स्थितियां उत्पन्न हुई वह अपने आप में जगजाहिर है.