उदयपुर. राम मंदिर निर्माण को लेकर बुधवार को देश भर में उत्साह और खुशी का माहौल है. ऐसे में कई नेता ऐसे भी हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. यहां बात हो रही है कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा की, जिन्होंने भगवान श्री राम को लेकर विवादित बयान दिया है.
रघुवीर मीणा ने कहा कि भाजपा के नेता इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं, जैसे भगवान राम और उनके पिता भाजपा के कार्यकर्ता थे. जबकि भगवान राम किसी एक पार्टी के नहीं, बल्कि हम सबके हैं. बीजेपी के नेताओं को भी यह समझना चाहिए. रघुवीर मीणा ने दावा किया कि प्रदेश के कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका बताई है.
यह भी पढ़ेंः भगवान श्रीराम के वंशज होने के दावा करने वाले जयपुर राजपरिवार ने रामद्वारा मंदिर में की पूजा
उदयपुर प्रवास के दौरान ईटीवी भारत के विशेष बातचीत में रघुवीर मीणा ने बताया कि आज का दिन ऐतिहासिक है और राम मंदिर निर्माण सभी के लिए हर्ष का विषय है. लेकिन इसकी शुरुआत राजीव गांधी के वक्त से हुई और कांग्रेसी नेताओं ने निर्माण को लेकर कई प्रयास किए. उसी का नतीजा है आज मंदिर की नींव रखी गई है.