उदयपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा राजसमंद की सभा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को लेकर दिए गए बयान के बाद लगातार विरोध जारी है. बुधवार को शहर के विभिन्न जगह विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने शहर के देहली गेट चौराहे पर इकट्ठा हुए और कटारिया खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
इस दौरान लोगों ने गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देहली गेट से कलेक्ट्रेट तक किया. इसके बाद कलेक्ट्रेट के सामने लोगों ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जमकर जयकारे लगाए और कटारिया के पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. लोगों का कहना था कि इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करना कतई उचित नहीं है.
यह भी पढ़ें- एडीजी की रपट पर एसआई सस्पेंड, मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन में लगाया
इस दौरान लोगों की संख्या को देखते हुए भारी पुलिस बल भी कलेक्ट्रेट के बाहर तैनात रहा. प्रदेश भर के कई जिलों में कटारिया के बयान के बाद भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर भी विरोध किया गया था. वहीं इस पूरे बयान के बाद कटारिया भी ने भी बीते 24 घंटों में दो बार माफी मांग चुके हैं, लेकिन लोगों का विरोध लगातार जारी है. वहीं कटारिया के निवास पर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.