उदयपुर. जिले के गांधी ग्राउंड में रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. वहीं इस दौरान जिला स्तरीय समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें संभागीय आयुक्त विकास भाले ध्वजारोहण करेंगे.
समारोह में उदयपुर के सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी जाएगी. वहीं इस समारोह में उदयपुर समेत जिले भर में श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- उदयपुर महापौर की दो टूक, ''जितना राजस्व मिलेगा, अब विकास भी उतना ही होगा''
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर प्रदेश स्तरीय समारोह राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा, जबकि उदयपुर में गांधी ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें आचार संहिता के चलते संभागीय आयुक्त ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान जिला कलेक्टर आनंदी, उदयपुर के एसपी कैलाश विश्नोई समेत प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.