उदयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने डेढ़ साल का वक्त बीत चुका है, लेकिन इस दौरान विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को अब तक किसी भी तरह का सत्ता और संगठन में काम करने का मौका नहीं मिला है.
लेकिन यह मौका अब उन्हें बहुत जल्द मिलने वाला है. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बुधवार को ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि शहर कांग्रेस द्वारा प्रभारी मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल को उदयपुर के मेहनती कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सूची सौंप दी गई थी. जिन्हें राजनीतिक नियुक्तियां दी जानी थी.
जिनमें मंत्री ने भी अपने कुछ नाम जोड़े थे, लेकिन कोरोना संक्रमण और मंत्री महोदय के अस्वस्थ होने के चलते यह सभी कार्य रुक गए हैं, लेकिन बहुत जल्द प्रदेश कांग्रेस द्वारा बहुत जल्द पार्टी कार्यकर्ताओं को खुशखबरी दी जाएगी और मेहनती कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सत्ता और संगठन में काम करने का मौका दिया जाएगा.
पढ़ेंः आबकारी विभाग में बड़ा बदलाव, 36 अधिकारी किए गए इधर से उधर
बता दें कि उदयपुर शहर में कांग्रेस पार्टी शहर और ग्रामीण दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव हार गई थी. इसके बाद में लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में कार्य करने वाले कार्यकर्ता भी अब सियासी नियुक्तियों के इंतजार में है. ऐसे में अब देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए कब तक इन नियुक्तियों का ऐलान करती है.