उदयपुर. जिले में अवैध बजरी खनन के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत पुलिस विभाग में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. साथ ही दो कॉन्स्टेबल सहित एक थानाधिकारी को भी लाइन हाजिर किया है.
जानकारी के अनुसार इंटाली खेड़ा गांव के पास मनिया पाडला सोम नदी पर अवैध बजरी खनन की पुलिस को सूचना मिली. जिस पर पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई. जहां पुलिस के द्वारा माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध खनन के पूरे स्थान का मौका मुआयना किया.
साथ ही पुलिस ने मौके से बजरी के डंपर, जेसीबी नाउ आदि को भी जब्त किया.पुलिस ने बताया कि बजरी माफिया अवैध बजरी खनन के लिए नदी से पाइप के जरिए पानी और बजरी को दिन में एक गड्ढे तक लाते और रात में पानी से बजरी को अलग करते ऐसे ही नाव में भी पाइप के बजरी को एकत्रित करते.
यह भी पढे़ं: प्रदेश के 25 जिलों में 60 हजार हैक्टेयर में बबूलों को किया जाएगा नष्ट, केन्द्र सरकार को भेजा प्रस्ताव
एकत्रित बजरी के ढेरों को जेसीबी की मदद से डंपर ट्रैक्टर के जरिए अवैध कारोबार करते इस पूरे मामले को लेकर पुलिस विभाग ने अपने दो कांस्टेबल और पुलिस झल्लारा थाने के थाना अधिकारी को भी लाइन हाजिर कर जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि पुलिस और माफियाओं की मिलीभगत की वजह से कार्रवाई की पहले ही सूचना मिलने से अवैध बजरी खनन में जुटे लोग मौके से फरार हो गए.