ETV Bharat / city

गांधीगिरी के बाद पुलिस की दादागिरी..ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर दो युवकों को पीटा...Video Viral - rajasthan hindi news

उदयपुर में गांधीगिरी के बाद पुलिस की दादागिरी देखने को मिली है. पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर दो युवकों (Police beat up two youths) की पिटाई की. घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. ऐसे में एसपी ने आरोपी हेडकॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया है.

Police beat up two youths
Police beat up two youths
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 5:20 PM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में ट्रैफिक नियमों पर जीरो टॉलरेंस से (traffic rules in Udaipur) अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से चालान काटे जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले पुलिस ने गुलाब बांटकर ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया था. लेकिन अब पुलिस का क्रूर चेहरा भी देखने को मिल रहा है. उदयपुर शहर के बोरा गणेश जी चौराहे पर (Police beat up two youths) पुलिस कर्मियों की ओर से दो लोगों से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (police brutality video viral) हो रहा है. इसमें ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर दो अलग-अलग लोगों से पुलिस कर्मियों की ओर से मारपीट की जा रही है.

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आनन-फानन में उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने प्रताप नगर थाने के हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद को निलंबित कर दिया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कॉन्स्टेबल की ओर से युवक के साथ मारपीट की जा रही है. इस दौरान साथ में तीन से चार अन्य पुलिसकर्मी भी युवक से धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं.

गांधीगिरी के बाद पुलिस की दादागिरी

पढ़ें. उदयपुर पुलिस पर दलित युवक से मारपीट का आरोप, मेडिकल बोर्ड गठित

वहीं एक अन्य वीडियो में पुलिस के जवान ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं जबकि फिर अपने बाइक पर बोरा गणेश जी चौराहे से बिठाकर प्रतापनगर थाने ले जा रहे हैं. इस दौरान बाइक पर बैठे युवक के साथ कॉन्स्टेबल ने मारपीट भी की. अब शहर के लोगों ने सोशल मीडिया पर इन वीडियो को वायरल कर दिया है. पुलिस की खुलेआम दादागीरी और लोगों से मारपीट की घटना की हर तरफ आलोचना की जा रही है.

पढ़ें. Bharatpur Crime News : चोरी के शक के आधार पर पुलिस ने दो बहन और भाई को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने एसपी से की शिकायत

पहले दिन 1878 चालान काटे गए...
सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के लिए 8 दिन गांधीगीरी में 42 हजार लोगों को चॉकलेट और गुलाब बांटने के बाद शनिवार को ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. जीरो टोलरेंस पॉलिसी के तहत मुहिम के पहले दिन यातायात नियम तोड़ने पर 1878 लोगों को पकड़ा गया है. इनके चालान बनाकर 14 लाख 58 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में ट्रैफिक नियमों पर जीरो टॉलरेंस से (traffic rules in Udaipur) अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से चालान काटे जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले पुलिस ने गुलाब बांटकर ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया था. लेकिन अब पुलिस का क्रूर चेहरा भी देखने को मिल रहा है. उदयपुर शहर के बोरा गणेश जी चौराहे पर (Police beat up two youths) पुलिस कर्मियों की ओर से दो लोगों से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (police brutality video viral) हो रहा है. इसमें ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर दो अलग-अलग लोगों से पुलिस कर्मियों की ओर से मारपीट की जा रही है.

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आनन-फानन में उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने प्रताप नगर थाने के हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद को निलंबित कर दिया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कॉन्स्टेबल की ओर से युवक के साथ मारपीट की जा रही है. इस दौरान साथ में तीन से चार अन्य पुलिसकर्मी भी युवक से धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं.

गांधीगिरी के बाद पुलिस की दादागिरी

पढ़ें. उदयपुर पुलिस पर दलित युवक से मारपीट का आरोप, मेडिकल बोर्ड गठित

वहीं एक अन्य वीडियो में पुलिस के जवान ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं जबकि फिर अपने बाइक पर बोरा गणेश जी चौराहे से बिठाकर प्रतापनगर थाने ले जा रहे हैं. इस दौरान बाइक पर बैठे युवक के साथ कॉन्स्टेबल ने मारपीट भी की. अब शहर के लोगों ने सोशल मीडिया पर इन वीडियो को वायरल कर दिया है. पुलिस की खुलेआम दादागीरी और लोगों से मारपीट की घटना की हर तरफ आलोचना की जा रही है.

पढ़ें. Bharatpur Crime News : चोरी के शक के आधार पर पुलिस ने दो बहन और भाई को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने एसपी से की शिकायत

पहले दिन 1878 चालान काटे गए...
सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के लिए 8 दिन गांधीगीरी में 42 हजार लोगों को चॉकलेट और गुलाब बांटने के बाद शनिवार को ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. जीरो टोलरेंस पॉलिसी के तहत मुहिम के पहले दिन यातायात नियम तोड़ने पर 1878 लोगों को पकड़ा गया है. इनके चालान बनाकर 14 लाख 58 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.