उदयपुर. जिले में पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को (Udaipur Police Action) अंजाम देते हुए फर्जी मार्कशीट बनाने वाले एक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया (Two accused arrested for making fake marksheets) है. दरअसल शहर के भूपालपुरा थाना और सुखेर थाना पुलिस ने साझा कार्रवाई को अंजाम देते हुए क्षेत्र के एक फ्लैट से बड़ी संख्या में फर्जी अंकतालिका मिली है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक युवती से पूछताछ की तो उन्होंने आधा दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों की फर्जी मार्कशीट बनाकर रखने की बात कबूल की. पुलिस ने मौके से फर्जी मार्कशीट और अंकतालिका बनाने के लिए काम आने वाले उपकरण को बरामद किया है.
देशभर में फैला है गिरोह: पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि फर्जी मार्कशीट बनाने वाला यह गिरोह देश भर फैला हुआ है. इस गिरोह की तैयार की गई मार्कशीट की डिग्रियां लोगों ने खरीदी है. इसके संबंध में भूपालपुरा थानाधिकारी हनुमंत सिंह ने बताया कि शोभागपुरा स्थित लेक सिटी रेजिडेंसी एक फ्लैट में सूचना के आधार पर छापा मारा गया. इस दौरान वहां मौजूद युवक और युवती पुलिस को देख कर घबरा गए. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने फर्जी डिग्री बनना और अन्य गतिविधि में संलिप्त बताया.
इन राज्यों के मार्कशीट आरोपियों के पास: जिसके बाद पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली तो उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु आदि की शिक्षण संस्थाओं की फर्जी अंकतालिका और दस्तावेज मिले हैं. पुलिस ने मौके से चमकीले स्टीकर, फोटोकॉपी मशीन, प्रिंटिंग मशीन, पेपर कटिंग, बड़ी संख्या में स्टाप और 2 लाख 76 हजार रुपए और 42 मोबाइल भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया काफी लंबे समय से यह दोनों लोग फर्जीवाड़ा कर रहे थे और हजारों की तादाद में मार्कशीट और सर्टिफिकेट बना चुके हैं. इन लोगों से सर्वाधिक दस्तावेज रांची, भोपाल, इटानगर के विश्वविद्यालयों के नाम से पाए गए हैं.