उदयपुर. शहर में गुरुवार को कलक्ट्रेट पर कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर आनंदी को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में इन लोगों ने राजस्थान में नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र में हेलमेट की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की है.
ज्ञापन देने आए लोगों का कहना था कि गुजरात में भी हेलमेट की अनिवार्यता को शहरी इलाकों में समाप्त कर दिया गया है. ऐसे में राजस्थान भी गुजरात की तर्ज पर इस अनिवार्यता को समाप्त करें. ताकि आम लोगों को हेलमेट का बोझ और हेलमेट से परेशानी का सामना ना करना पड़े.
पढ़ेंः CAB: पाक विस्थापित हिंदुओं में खुशी की लहर, भाजपा नेताओं ने भी खिलाई मिठाई
इन लोगों ने अपने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से जहां शहरी क्षेत्र में हेलमेट की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की तो वहीं हाईवे पर हेलमेट की अनिवार्यता लागू रहने देने की भी अपील की है. बता दें कि हाल ही में गुजरात के कुछ जिलों में शहरी इलाकों में हेलमेट की अनिवार्यता को समाप्त किया गया था उसी मांग को लेकर उदयपुर में भी कुछ बाशिंदों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.