उदयपुर. जिले में इनदिनों पैंथर की मूवमेंट की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ऐसे में पैंथर मूवमेंट ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है. बीते शुक्रवार को एक बार फिर शहर के सेक्टर 14 इलाके में पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिली. जिसके बाद लोगों ने जब पैंथर को देखा तो इसकी सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दिया. इसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पुलिस जाब्ता के साथ पहुंची और घटना स्थल का जाएजा लिया.
जानकारी के अनुसार लोगों को पैंथर दिखाई दिया जो सड़क क्रॉस कर रहा था. बता दें कि पैंथर की आबादी एरिया में आने के बाद क्षेत्रवासियों में सनसनी फैल गई. वहीं इस पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद गोवर्धन विलास थाना पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
यह भी पढ़ें: पेयजल समस्या को लेकर अलवर सांसद ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, कार्यालय पर की जनसुनवाई
जिसके बाद वन विभाग की टीम ने दिन भर पैंथर की तलाश किया लेकिन पैंथर कहीं भी दिखाई नहीं दिया. इसके बाद विभाग ने उसे क्रेप करने के लिए कैमरे लगाए. वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पैंथर कॉलोनी से होते हुए नैला तालाब की तरफ जा रहा था. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल अभी तक पैंथर की कोई सुराग नहीं लग पाया है.