उदयपुर. जिले के जावर माइंस इलाके में एक बार फिर पैंथर नजर आया. बलारिया माइंस की दीवार पर पैन्थर करीब 15 मिनट तक बैठा रहा. पैन्थर के इस पूरे वाकये की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वहीं, एकाएक जंगल से माइंस की दीवार पर आकर बैठे पैंथर की जानकारी मिलने पर कर्मचारियों में भी पैंथर का भय है. बता दें कि जावर माइंस इलाके में पहले भी कई बार आबादी बस्ती में पैंथर घुस चुका है. वहीं, इस बार माइंस में घुसे पैन्थर की लाइव तस्वीरे सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रही है.
पढ़ें- भरतपुर के गांव में घुसा पैंथर...वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा
बता दें कि उदयपुर के आदिवासी इलाके में जंगली जानवरों का आना आम बात है. लेकिन, पिछले कुछ समय से पैंथर ने इस पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा है. जहां सलूंबर के कई गांव में पैंथर ने लोगों की जान ले ली. तो वहीं, कई मवेशियों को भी पैंथर ने अपना शिकार बना लिया. जिसके बाद पूरे गांव में भय का माहौल है.