ETV Bharat / city

उदयपुर के जावर माइन्स क्षेत्र में फिर नजर आया पेंथर, सोशल मीडिया पर VIDEO हो रहा वायरल

उदयपुर जिले के जावर माइन्स क्षेत्र में एक बार फिर पैंथर आम लोगों के बीच नजर आया है. वहीं, इस बार पैंथर बलारिया माइंस की दीवार पर बैठा आराम करता दिखाई दिया है.

उदयपुर की खबर, panther in udaipur
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 8:48 PM IST

उदयपुर. जिले के जावर माइंस इलाके में एक बार फिर पैंथर नजर आया. बलारिया माइंस की दीवार पर पैन्थर करीब 15 मिनट तक बैठा रहा. पैन्थर के इस पूरे वाकये की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ग्रामीण इलाकों में फिर पैंथर का आतंक

वहीं, एकाएक जंगल से माइंस की दीवार पर आकर बैठे पैंथर की जानकारी मिलने पर कर्मचारियों में भी पैंथर का भय है. बता दें कि जावर माइंस इलाके में पहले भी कई बार आबादी बस्ती में पैंथर घुस चुका है. वहीं, इस बार माइंस में घुसे पैन्थर की लाइव तस्वीरे सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रही है.

पढ़ें- भरतपुर के गांव में घुसा पैंथर...वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा

बता दें कि उदयपुर के आदिवासी इलाके में जंगली जानवरों का आना आम बात है. लेकिन, पिछले कुछ समय से पैंथर ने इस पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा है. जहां सलूंबर के कई गांव में पैंथर ने लोगों की जान ले ली. तो वहीं, कई मवेशियों को भी पैंथर ने अपना शिकार बना लिया. जिसके बाद पूरे गांव में भय का माहौल है.

उदयपुर. जिले के जावर माइंस इलाके में एक बार फिर पैंथर नजर आया. बलारिया माइंस की दीवार पर पैन्थर करीब 15 मिनट तक बैठा रहा. पैन्थर के इस पूरे वाकये की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ग्रामीण इलाकों में फिर पैंथर का आतंक

वहीं, एकाएक जंगल से माइंस की दीवार पर आकर बैठे पैंथर की जानकारी मिलने पर कर्मचारियों में भी पैंथर का भय है. बता दें कि जावर माइंस इलाके में पहले भी कई बार आबादी बस्ती में पैंथर घुस चुका है. वहीं, इस बार माइंस में घुसे पैन्थर की लाइव तस्वीरे सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रही है.

पढ़ें- भरतपुर के गांव में घुसा पैंथर...वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा

बता दें कि उदयपुर के आदिवासी इलाके में जंगली जानवरों का आना आम बात है. लेकिन, पिछले कुछ समय से पैंथर ने इस पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा है. जहां सलूंबर के कई गांव में पैंथर ने लोगों की जान ले ली. तो वहीं, कई मवेशियों को भी पैंथर ने अपना शिकार बना लिया. जिसके बाद पूरे गांव में भय का माहौल है.

Intro:उदयपुर जिले के जावर 22 क्षेत्र में एक बार फिर पत्थर आम लोगों के बीच नजर आया है आपको बता दें कि इस बार पैंथर बलारिया माइंस की दीवार पर बैठा आराम करता दिखाई दे रहा हैBody:उदयपुर के जावर माइंस इलाके में एक बार फिर पैंथर नजर आया बलारिया माइंस की दीवार पर पैन्थर करीब 15 मिनट तक बैठा रहा पैन्थर के इस पूरे वाकये की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई एकाएक जंगल से माइंस की दीवार पर आकर बैठे पैंथर की जानकारी मिलने पर कर्मचारियों में भी पैंथर का भय है आपको बता दें कि जावर माइंस इलाके में पहले भी कई बार आबादी बस्ती में पैंथर घुस चुका है वही इस बार माइंस में घुसे पैन्थर की लाइव तस्वीरे सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रही हैConclusion:आपको बता दें कि उदयपुर के आदिवासी इलाके में जंगली जानवरों का आना आम बात है लेकिन पिछले कुछ समय से पैंथर ने इस पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा है जहां सलूंबर के कई गांव में पैंथर ने लोगों की जान ले ली तो वही कई मवेशियों को भी पैंथर ने अपना शिकार बना लिया जिसके बाद पूरे गांव में भय का माहौल है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.