उदयपुर. जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक युवक के फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार हिरणमगरी थाना क्षेत्र के एक चिकित्सालय में काम करने वाले एक नर्सिंग कर्मी ने अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शंकरलाल पुत्र रूपाराम जो एक प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग कर्मी का काम करता था, जो किराये का कमरा ले रखा था. रविवार को जब उसने कमरा नहीं खोला तो उसके दोस्त उसे लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन फोन रिसीव नहीं होने से दोस्तों की चिंता बढ़ गई. जब रूम पर उसके दोस्त पहुंचे और दरवाजा खटखटाया तो उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी. बाद में दरवाजा तोड़ कर देखा तो युवक फांसी पर लटका हुआ था.
पढ़ें- फलोदी जेल से भागे एक कैदी बीकानेर में पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पूरे रूम की तलाशी ली. जिसमें एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें युवक ने लिखा कि आप नहीं जानते कि मैं मानसिक रूप से कितना परेशान हूं. मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहता हूं और ना ही किसी पर बोझ बनना चाहता हूं. इसी कारण कदम उठा रहा हूं. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को इसकी सूचना दी है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले को लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है.