उदयपुर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद अब एक और परेशान करने वाली खबर सामने आई है. उदयपुर में कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके कांजी का हाटा इलाके के आम नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन किया गया था.
इस दौरान इन सभी लोगों की कोरोना जांच भी की गई थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं आई थी. वहीं अब इनमें से 2 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं, जिसके बाद से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की चिंताएं काफी बढ़ गई है.
पढ़ें- मरीजों को जीवन देने वाली दुनिया की नर्सों को समर्पित है आज का दिन
बता दें कि कांजी का हाटा इलाके के लोगों को एक निजी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रखा गया था. जहां यह लोग आम लोगों के साथ क्वॉरेंटाइन थे, लेकिन अब इन लोगों में से भी दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित आ गए हैं.
लगातार उदयपुर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. झीलों के शहर उदयपुर में अब तक 215 लोग कोरोना संक्रमित आ गए हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग द्वारा अब रैंडम सैंपलिंग की जाएगी.