ETV Bharat / city

वल्लभनगर एसडीएम को 10 लाख से अधिक की नकदी जब्ती मामले मे थमाया नोटिस, जिला निर्वाचन अधिकारी देरी से सूचना देने से हुए नाराज - Vallabhnagar assembly by-election

उदयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा ने बताया कि सभी अधिकारी कर्तव्य के निर्वहन में असफल रहे. देरी से सूचना देना निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरतने का परिचायक है. वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित उड़नदस्ते ने 10,82,500 की राशि जब्त की थी. इन अधिकारियों का नकारात्मक रवैया प्रतीत होने के कारण नोटिस जारी किया है.

Udaipur News , Rajasthan News
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 7:53 PM IST

उदयपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी ने वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के दौरान 10 लाख से अधिक की नकदी जब्ती मामले मे देरी से सूचना देने पर वल्लभनगर एसडीएम समेत 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सोमवार को निर्वाचन अनुभाग की ओर से गठित उडनदस्ता दल की ओर से जांच कार्यवाही के दौरान 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की थी. जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा ने मामले को गंभीरता से लिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी 14 अक्टूबर तक स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले काे माना गंभीर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ एवं सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ता दल 5 के प्रभारी विनीत शर्मा द्वारा इस कार्यवाही की सूचना तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एवं प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन व्यय अनुविक्षण प्रकोष्ठ व कट्रोल रूम में नहीं दी गई. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही मानते हुए वल्लभनगर एसडीएम सहित 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

पढ़ें- 'वल्लभनगर की जीत को लेकर मैं आश्वस्त, दिल्ली तक संदेश पहुंचाना मेरा मकसद'- हनुमान बेनीवाल

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार अत्यधिक विलम्ब से सूचना प्राप्त होने पर इस राशि के सीजर कार्यवाही में बहुत समय लगा एवं आगामी पारी में नियुक्त दल कार्मिकों को रात भर भीण्डर थाने में निगरानी के लिए रहना पड़ा. इसी प्रकार, निर्वाचन क्षेत्र में गठित उड़नदस्ता दल 1 के दल प्रभारी, कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता भरत प्रकाश को 11 अक्टूबर को प्रथम पारी ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान, जयपुर के कार्यलय से दूरभाष पर सूचना प्राप्त किये जाने पर ड्यूटी के दौरान लोकेशन, दल की ओर से जांच किये गये वाहनों की संख्या तथा जब्ती रिपोर्ट आदि के संबंध में कोई भी सूचना वाट्सअप ग्रुप में नहीं करने और वार्ता करने पर नकारात्मक रवैया प्रतीत होने के कारण नोटिस जारी किया है.

उड़नदस्ता दल 2 के दल प्रभारी, कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता भानु प्रकाश दहिमा को रात्रि कालीन ड्यूटी के तहत रात्रि लगभग 1 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान, जयपुर के कार्यालय से दूरभाष सत्यापन के दौरान उपस्थित नहीं रहने के कारण नोटिस जारी किया.

कर्तव्य के निर्वहन में असफल रहे अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारी कर्तव्य के निर्वहन में असफल रहे. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरतने का परिचायक है. जिसे गुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गंभीरता से लिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर 14 अक्टूबर तक स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है.

गौरतलब है कि विधानसभा उप चुनाव- 2021 में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र-155 के लिए गठित उड़नदस्ता दल संख्या-5 ने 11 अक्टूबर को द्वितीय पारी (दोपहर 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे) ड्यूटी के दौरान 10,82,500 की राशि जब्त की थी.

उदयपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी ने वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के दौरान 10 लाख से अधिक की नकदी जब्ती मामले मे देरी से सूचना देने पर वल्लभनगर एसडीएम समेत 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सोमवार को निर्वाचन अनुभाग की ओर से गठित उडनदस्ता दल की ओर से जांच कार्यवाही के दौरान 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की थी. जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा ने मामले को गंभीरता से लिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी 14 अक्टूबर तक स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले काे माना गंभीर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ एवं सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट व उड़नदस्ता दल 5 के प्रभारी विनीत शर्मा द्वारा इस कार्यवाही की सूचना तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एवं प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन व्यय अनुविक्षण प्रकोष्ठ व कट्रोल रूम में नहीं दी गई. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही मानते हुए वल्लभनगर एसडीएम सहित 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

पढ़ें- 'वल्लभनगर की जीत को लेकर मैं आश्वस्त, दिल्ली तक संदेश पहुंचाना मेरा मकसद'- हनुमान बेनीवाल

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार अत्यधिक विलम्ब से सूचना प्राप्त होने पर इस राशि के सीजर कार्यवाही में बहुत समय लगा एवं आगामी पारी में नियुक्त दल कार्मिकों को रात भर भीण्डर थाने में निगरानी के लिए रहना पड़ा. इसी प्रकार, निर्वाचन क्षेत्र में गठित उड़नदस्ता दल 1 के दल प्रभारी, कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता भरत प्रकाश को 11 अक्टूबर को प्रथम पारी ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान, जयपुर के कार्यलय से दूरभाष पर सूचना प्राप्त किये जाने पर ड्यूटी के दौरान लोकेशन, दल की ओर से जांच किये गये वाहनों की संख्या तथा जब्ती रिपोर्ट आदि के संबंध में कोई भी सूचना वाट्सअप ग्रुप में नहीं करने और वार्ता करने पर नकारात्मक रवैया प्रतीत होने के कारण नोटिस जारी किया है.

उड़नदस्ता दल 2 के दल प्रभारी, कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता भानु प्रकाश दहिमा को रात्रि कालीन ड्यूटी के तहत रात्रि लगभग 1 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान, जयपुर के कार्यालय से दूरभाष सत्यापन के दौरान उपस्थित नहीं रहने के कारण नोटिस जारी किया.

कर्तव्य के निर्वहन में असफल रहे अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारी कर्तव्य के निर्वहन में असफल रहे. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरतने का परिचायक है. जिसे गुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गंभीरता से लिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर 14 अक्टूबर तक स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है.

गौरतलब है कि विधानसभा उप चुनाव- 2021 में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र-155 के लिए गठित उड़नदस्ता दल संख्या-5 ने 11 अक्टूबर को द्वितीय पारी (दोपहर 2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे) ड्यूटी के दौरान 10,82,500 की राशि जब्त की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.