ETV Bharat / city

Udaipur Murder Case: NIA की टीम पहुंची उदयपुर, कई क्षेत्रों में दी दबिश...हिरासत में कई संदिग्ध

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 1:02 PM IST

कन्हैयालाल हत्याकांड मामले (Kanhaiyalal murder case) में एनआईए की टीम मंगलवार को उदयपुर शहर के कई क्षेत्रों में दबिश दी. टीम ने मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. घरों की तलाशी के दौरान टीम ने धारदार हथियार भी जब्त किए हैं.

Udaipur Murder Case
Udaipur Murder Case

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal murder case) के मामले में एनआईए की टीम एक बार फिर उदयपुर पहुंची है. सोमवार देर शाम एनआईए टीम के अधिकारी उदयपुर पहुंचे. टीम ने मंगलवार अलसुबह शहर के कई क्षेत्रों में दबिश (NIA team in Udaipur) दी. इस दौरान एटीएस और स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे. टीम ने मंगलवार को 9 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है. मामले में कई रसूखदार व्यक्तियों के नाम भी सामने आ रहे हैं. घरों की तलाशी के दौरान टीम ने धारदार हथियार भी जब्त किए हैं. वहीं, टीम आज इस वारदात में शामिल कई अन्य लोगों के घरों पर भी दबिश दे सकती है.

एनआईए की टीम ने 9 लोगों से की पूछताछ- कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में एनआईए की टीम अब एक्शन मोड में नजर आ रही है. मंगलवार को एनआईए की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर सर्च किया. सूत्रों के अनुसार एनआई की टीम ने पांच से आठ स्थानों पर छापेमारी की इस दौरान कई संदिग्ध लोगों को डिटेन भी किया गया. एनआईए की टीम में कुछ संदिग्धों के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप सिम कार्ड और कई दस्तावेजों को भी जब्त किया है.

अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी से की पूछताछ- एनआईए की टीम ने सदर मुजीब सिद्धकी, नायब सदर मोहम्मद अशफाक खान, ज्वाइंट सेक्रेट्री उमर फारूक, उपाध्यक्ष मुनव्वर अशरफ, पूर्व सदर खलील अहमद सहित 9 लोगों से पूछताछ की. जानकारी में सामने आया कि उदयपुर के जिला पुलिस लाइन में पूछताछ की गई. इस दौरान 20 जून को उदयपुर में निकाले गए जुलूस से संबंधित सवाल पूछे गए. वह सभी लोगों से अलग-अलग कमरों में बिठाकर पूछताछ करने की जानकारी सामने आई. अब एनआईए की टीम इन लोगों को जयपुर बुलाया है.

पढ़ें- Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड के सातों आरोपियों की NIA कोर्ट में पेशी आज

28 जून को हुई थी कन्हैयालाल की हत्या- 28 जून को कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर निर्ममता से हत्या (Kanhaiyalal murder case) कर दी गई थी. हत्यारे रियाज और गौस मोहम्मद कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे थे. इस दौरान जब कन्हैया लाल नाप लेने लगे तो आरोपियों ने छुरा और चाकुओं से हमला कर दिया. कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 302, 153A, 153B, 295 A और 34 के अलावा UAPA के तहत केस दर्ज किया है. हमलावरों ने हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था. मामले की जांच एनआईए कर रही है. मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे पूछताछ जारी है.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal murder case) के मामले में एनआईए की टीम एक बार फिर उदयपुर पहुंची है. सोमवार देर शाम एनआईए टीम के अधिकारी उदयपुर पहुंचे. टीम ने मंगलवार अलसुबह शहर के कई क्षेत्रों में दबिश (NIA team in Udaipur) दी. इस दौरान एटीएस और स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे. टीम ने मंगलवार को 9 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है. मामले में कई रसूखदार व्यक्तियों के नाम भी सामने आ रहे हैं. घरों की तलाशी के दौरान टीम ने धारदार हथियार भी जब्त किए हैं. वहीं, टीम आज इस वारदात में शामिल कई अन्य लोगों के घरों पर भी दबिश दे सकती है.

एनआईए की टीम ने 9 लोगों से की पूछताछ- कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में एनआईए की टीम अब एक्शन मोड में नजर आ रही है. मंगलवार को एनआईए की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर सर्च किया. सूत्रों के अनुसार एनआई की टीम ने पांच से आठ स्थानों पर छापेमारी की इस दौरान कई संदिग्ध लोगों को डिटेन भी किया गया. एनआईए की टीम में कुछ संदिग्धों के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप सिम कार्ड और कई दस्तावेजों को भी जब्त किया है.

अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी से की पूछताछ- एनआईए की टीम ने सदर मुजीब सिद्धकी, नायब सदर मोहम्मद अशफाक खान, ज्वाइंट सेक्रेट्री उमर फारूक, उपाध्यक्ष मुनव्वर अशरफ, पूर्व सदर खलील अहमद सहित 9 लोगों से पूछताछ की. जानकारी में सामने आया कि उदयपुर के जिला पुलिस लाइन में पूछताछ की गई. इस दौरान 20 जून को उदयपुर में निकाले गए जुलूस से संबंधित सवाल पूछे गए. वह सभी लोगों से अलग-अलग कमरों में बिठाकर पूछताछ करने की जानकारी सामने आई. अब एनआईए की टीम इन लोगों को जयपुर बुलाया है.

पढ़ें- Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड के सातों आरोपियों की NIA कोर्ट में पेशी आज

28 जून को हुई थी कन्हैयालाल की हत्या- 28 जून को कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर निर्ममता से हत्या (Kanhaiyalal murder case) कर दी गई थी. हत्यारे रियाज और गौस मोहम्मद कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे थे. इस दौरान जब कन्हैया लाल नाप लेने लगे तो आरोपियों ने छुरा और चाकुओं से हमला कर दिया. कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 302, 153A, 153B, 295 A और 34 के अलावा UAPA के तहत केस दर्ज किया है. हमलावरों ने हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था. मामले की जांच एनआईए कर रही है. मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे पूछताछ जारी है.

Last Updated : Jul 13, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.