उदयपुर. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पिछली बार के मुकाबले काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के आला नेता खासे उत्साहित हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास भी निकाय चुनाव के परिणाम को लेकर अब संतुष्ट नजर आ रही हैं. व्यास ने दावा किया है कि उदयपुर में जनता ने जिस तरह से कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया है. उस पर पार्टी का हर पार्षद इस विश्वास पर खड़ा उतरेगा और जनता के हित में कार्य करेगा.
उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी का बोर्ड नहीं बना तो हम विपक्ष की भूमिका भी बखूबी निभाएंगे. लेकिन फिलहाल अंतिम परिणाम तक हम बोर्ड बनाने की ओर विचार करेंगे.
पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: बालोतरा में 45 में से 25 वार्डों पर बीजेपी का कब्जा, 16 पर सिमटी कांग्रेस
बता दें कि उदयपुर नगर निगम बनने के बाद पहली बार कांग्रेस पार्टी ने उदयपुर में 20 सीटें जीती हैं. ऐसे में कांग्रेस अपने परिणाम से जहां खासी उत्साहित है, तो वहीं पार्टी अब आगे की रणनीति बनाने में जुट गई है.