उदयपुर (राजसमन्द). सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने शनिवार को प्रेस (MP Diyakumari press conference) को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश आत्मनिर्भरता की सीढ़ियां चढ़ते हुए सशक्त बन रहा है. आजादी के 100 साल पूरे होने में 25 साल बचे हैं. हमारे देश के लिए यह अमृत काल का समय है. जो कि हमारे ज्ञान, शोध और इनोवेशन का समय है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 का जो बजट पेश किया है वह आजादी के अमृत काल को समर्पित है.
राज्य कर्मचारियों के लिए एनपीएस में छूट केन्द्र के बराबर : सांसद दीया कुमारी ने बजट की खूबियां (Diya Kumari Praised Budget 2022) गिनाते हुए कहा कि एनपीएस में एम्प्लॉयर कन्ट्रीब्यूशन 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में परम्परागत सड़कों के विकल्प के तौर पर रोपवे डवलपमेंट प्रोग्राम ‘पर्वतमाला‘ चलाया जाएगा. उद्यम, ई-श्रम, एनसीएस और असीम पोर्टल को आपस में जोड़ते हुए इनका दायरा बढ़ाया जाएगा.
3.8 करोड़ परिवारों को मिलेगा स्वच्छ जल : हर घर जल-हर घर नल के तहत 3.8 करोड़ परिवारों तक पहुंचने के लिए 60 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है. केन-बेतवा प्रोजेक्ट के लिए 1400 करोड़ का आवंटन किया गया है, जिसमें दमनगंगा- पिंजाल, पारतापी- नर्मदा, गोदावरी- कृष्णा, कृष्णा-पेन्नार और कावेरी नदियों को जोड़ा जाएगा. जिसके तहत 9 लाख हैक्टेयर कृषि भूमि को जलापूर्ति होगी और पेयजल मिलेगा. नदियों के आपस में जुड़ने से हरियाली बढ़ेगी, वहीं बाढ़ जैसी समस्याओं को भी रोका जा सकेगा.
घरेलू बाजार को प्रोत्साहन : सांसद ने कहा कि रक्षा बजट में पूंजीगत खरीद को 58 प्रतिशत से बढ़ाकर 68 प्रतिशत किया गया है. अब तक की रक्षा बजट में सबसे बड़ी वृद्धि है. रक्षा क्षेत्र में रिसर्च-डवलपमेंट के लिए 25 प्रतिशत के साथ उद्योगों, स्टार्टअप और शिक्षा जगत को भी इसमें खोला गया है. सांसद ने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 19 हजार 500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आवंटन किया गया है.