उदयपुर. गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल भील (MLA Prataplal Bhil) के खिलाफ सुखेर थाने में एक महिला ने दुष्कर्म (Rape) का मामला दर्ज करवाया है. महिला ने विधायक भील पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
महिला ने पुलिस को बताया कि विधायक प्रतापलाल से वह तीन-चार साल पहले एक सामाजिक आयोजन में मिली थी. उस समय उसकी जान पहचान हुई और विधायक ने प्रेम व्यवहार बढ़ाया. उसके बाद विधायक ने शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाया. विधायक ने महिला के साथ संबंध बनाए. इसके बाद विधायक शादी से मुकर गया. फिलहाल, मामला जांच के लिए सीआईडी-सीबी को सौंपा गया है. महिला का मेडिकल चेकअप भी हो गया है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, जांच में निकली गर्भवती
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक प्रतापलाल हमेशा चर्चा में रहे हैं. वह कांग्रेस के गढ़ में लगातार दो बार जीत हासिल करने के बाद चर्चा में आए थे. वहीं पहली बार विधायक बनने पर प्रतापलाल ने अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाया. दो साल पहले इन्होंने दसवीं की परीक्षा दी थी और वे 34 साल बाद शिक्षा से जुड़कर चर्चा में आए थे. विधायक अपने पैतृक गांव दादीया से दो बार सरपंच भी रह चुके हैं.