उदयपुर. प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी झीलों की नगरी उदयपुर में की है. बाड़ेबंदी के बीच शनिवार को होटल ताज अरावली में एक विधायक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती (Om Prakash Shukla Admitted to Hospital) कराया गया. यहां MRI सहित अन्य जांच की गई. रिपोर्ट सामान्य आने के कुछ देर बाद विधायक हुड़ला को कार्डियोलॉजी विभाग से डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके बाद वापस बाड़ेबंदी में लौट गए.
जानकारी के अनुसार बाड़ेबंदी में पहुंचे विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की अचानक तबीयत खराब हो गई. ऐसे में आनन-फानन में डॉक्टर होटल ताज अरावली पहुंचे जहां प्राथमिक जांच के बाद हुड़ला को शहर के महाराणा भूपाल अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल हुड़ला को चिकित्सकों ने कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया है. इस दौरान आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर लाखन पोसवाल सहित विशेष चिकित्सकों की टीम उनके इलाज के लिए मौजूद रही.
प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि अचानक विधायक हुड़ला को घबराहट होने की शिकायत हुई. ऐसे में होटल ताज अरावली में ही उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया था लेकिन अब उनका इलाज एमपी अस्पताल में किया जा रहा है.