उदयपुर. जिले के प्रभारी और सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास दो दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को उदयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह खाचरियावास कल दोपहर 2 बजे वल्लभनगर आएंगे. यहां घुमंतू जाति अधिकार सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद शाम को उदयपुर पहुंचेंगे, जहां प्रभारी मंत्री रात्रि विश्राम के बाद 2 अप्रैल को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के शुभारंभ की समीक्षा बैठक के बाद दोपहर 2: बजे राजकीय वाहन से जयपुर प्रस्थान करेंगे. परिवहन मंत्री इस दौरान वल्लभनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.
जिला स्तरीय जन सुनवाई 5 को
जिला स्तरीय जन सुनवाई सोमवार 5 मार्च को सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में कलेक्टर परिसर में स्थित राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में आयोजित होगी. अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओपी बुनकर ने जिले के समस्त विभागीय अधिकारी को तय समयावधि में राजस्थान संपर्क पोर्टल में सीएम हेल्पलाइन पर अपने विभाग से संबंधित परिवादों की प्रगति के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.