उदयपुर. प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल बुधवार को अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे.
इस दौरान मंत्री मेघवाल ने जिला परिषद सभागार में उदयपुर जिले के सभी आला अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में मंत्री ने आने वाले समय में उदयपुर में किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान मंत्री मेघवाल ने स्मार्ट सिटी कार्यों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. बता दें कि मंत्री मेघवाल ने स्मार्ट सिटी सीईओ कमर चौधरी को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि शहर की सड़कें पूरी तरह से खराब हो चुकी है, जगह-जगह लंबा जाम लगता है में खुद ट्रैफिक जाम में फंसा हूं. ऐसे में आम आदमी कितना परेशान होता होगा.
पढ़ेंः उदयपुर शहर कांग्रेस की वजह से नहीं बन पाया कांग्रेस पार्टी का बोर्ड : मास्टर भंवरलाल
इसके बाद में कमर चौधरी ने मंत्री मेघवाल को जल्द ही कार्य पूरा करने की बात कही. जिसके बाद में मंत्री मेघवाल ने उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि अगली बार जब मैं उदयपुर आऊंगा तब मैं पूरे शहर का दौरा करूंगा तब तक शहर की सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए.
पढ़ेंः उदयपुरः 14 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की रैली, प्रभारी मंत्री ने ली पदाधिकारियों की बैठक
बता दें कि उदयपुर में पिछले 3 साल से स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है. बावजूद इसके अभी उदयपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की रफ्तार काफी धीमी है. ऐसे में बुधवार को प्रभारी मंत्री ने धीमी रफ्तार और अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर स्मार्ट सिटी सीईओ को लताड़ लगाई. ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कितनी रफ्तार आप पाती है.