उदयपुर. साल 2021 का यह वर्ष समाप्ति की ओर है.इस वर्ष में कई खट्टी-मीठी यादों के साथ यह वर्ष अब अलविदा कहने और अग्रसर है. इस वर्ष में कई चुनौतियों के साथ अनगिनत उपलब्धियां भी राजस्थान के कश्मीर कहे जाने वाले उदयपुर (Udaipur Achievements In 2021) को मिली. इस साल जहां कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से हर सेक्टर को चुनौतियों का सामना करना पड़ा. खासकर टूरिज्म सेक्टर को. इसके बावजूद भी लाखों की संख्या में टूरिस्ट देश-दुनिया से झीलों की नगरी का दीदार करने पहुंचे यही वजह है उदयपुर को 1 साल में पांचवी इंटरनेशनल रैंक मिली.
इन उपलब्धियों ने नवाजा उदयपुर को....
दुनिया के 25 बेहतरीन शहरों में उदयपुर दूसरे पायदान पर आया. विश्व प्रसिद्ध मैगजीन ट्रैवल एंड लेजर के रीडरशिप सर्वे में यह रैंकिंग उदयपुर (Udaipur Got Many Awards and Recognition) को हासिल हुई. सर्वे में लैंड मार्क संस्कृति खानपान खरीदारी के विकल्पों और फ्रेंड रिलेशन यानी मैत्रीपूर्ण व्यवहार से जुड़े सवाल थे. रिपोर्ट बताती है कि उदयपुर में कोरोना काल के विकट दौर में भी रैंकिंग सुधारी है. पिछले साल उदयपुर सातवें स्थान पर था.
पढ़ें- बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया उदयपुर में शादी समारोह में हुए शामिल..लाइव प्रस्तुति में झूमे लोग
इसके अलावा उदयपुर को नेशनल जियोग्राफी एक्सपीडिशन और दी वॉल स्ट्रीट जनरल ने 21 दिन की यात्रा में दुनिया के 8 देशों में भारत के उदयपुर को चुना. प्लेनेट डीके ट्रैवल लिस्ट की 16 मोस्ट रोमांटिक सिटी ऑन अर्थ में उदयपुर का चौथा स्थान मिला. इसके अलावा एमएनएस लिस्ट में दुनिया के बेहतरीन 60 डेस्टिनेशन में उदयपुर को 11 स्थान मिला. इंटर माइल्स ने दुनिया के बेहतरीन 10 देशों में भारत से उदयपुर को दुनिया का पांचवा सबसे सुंदर शहर बताया था.
दुनिया में बजा उदयपुर का डंका
इसी कारण पूर्व का वेनिस कहे जाने वाले उदयपुर की खूबसूरती का डंका दुनिया भर में बजा. अनगिनत उपलब्धियों के बाद उदयपुर के ताज में एक और नगीना जड़ गया. इस साल उदयपुर में लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आए जो 2019 के रिकॉर्ड से भी ज्यादा है. खास बात यह है कि 2019 में कोरोना का दौर नहीं था, लेकिन उसके बावजूद भी पिछले साल के आंकड़े इस वर्ष टूटते हुए नजर आए.
ये भी देखें- सारा अली खान पहुंची उदयपुर, मंदिर में झुकाया शीश और देखी झील की खूबसूरती
सैलानियों की भरमार से समझिए कितना पसंदीदा शहर
- 2017 में जहां 8,30,964 देसी टूरिस्ट जबकि 1,90,521 विदेशी टूरिस्ट आए.
- 2018 में 9,29,930 देसी टूरिस्ट जबकि 2,07,016 विदेशी टूरिस्ट आए.
- 2019 में 9,96,718 देसी टूरिस्ट जबकि 1,88,888 विदेशी टूरिस्ट आए.
- 2020 में 3,55,884 देसी टूरिस्ट जबकि 44,643 विदेशी टूरिस्ट आए.
- 2021 में नवंबर के आंकड़ों के अनुसार 7,78,035 देसी टूरिस्ट जबकि 3412 विदेशी टूरिस्ट आए थे.
सर्दी, ओमीक्रोन और जश्न
सर्दी की छुट्टियां हो या नए साल के स्वागत के जश्न में शामिल होने भारी तादाद में देशी-विदेशी सैलानी लेक सिटी उदयपुर का रुख करते रहे हैं. ओमीक्रोन की दस्तक की बीच भी सैलानियों की चहल पहल तमाम पर्यटक स्थलों पर नजर आ रही है. बात चाहें फतेहसागर की हो या विश्व प्रसिद्ध पिछोला झील की, नजारा मोती मगरी का हो या सिटी पैलेस का, सुखाड़िया सर्किल हो या फिर सहेली की बाड़ी हर जगह चहल-पहल लगातार जारी है.