उदयपुर. देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर लेक सिटी उदयपुर (Lake City Udaipur) फिर से पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. झीलों की नगरी में सभी पर्यटन स्थलों पर सैलानी नजर आ रहे हैं.
अनलॉक बाद गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से सैलानी उदयपुर पहुंच रहे हैं. पर्यटन विभाग के मुताबिक उदयपुर में अनलॉक के बाद करीब 5500 से ज्यादा टूरिस्ट पहुंच चुके हैं. पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. ईटीवी भारत ने भी लेक सिटी उदयपुर के कई पर्यटन केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां देसी सैलानियों की भीड़ नजर आई.
सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क खुलने से बढ़े पर्यटक
पर्यटन अधिकारी शिखा सक्सेना ने बताया कि सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Sajjangarh Biological Park) खुलने के बाद पर्यटक की संख्या में इजाफा हुआ है. बायोलॉजिकल पार्क में 900 से अधिक लोग भ्रमण कर चुके हैं. सहेलियों की बाड़ी को 1800 से ज्यादा पर्यटक विजिट कर चुके हैं. फतेह सागर की पाल पर भी सैलानी मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
![Udaipur Tourism, Lake City Udaipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12337484_dkxdxcdcdcd.png)
पढ़ें- रणथंभौर नेशनल पार्कः पर्यटन सत्र के आखिरी दिन मां ऐरोहेड और बेटी रिद्धि के हुए दीदार
रविवार को अनलॉक करने की मांग
पर्यटन अधिकारी शिक्षा सक्सेना ने बताया कि विभाग के पास लगातार पर्यटकों के फोन आ रहे हैं. विभाग पर्यटकों को गाइड कर रहा है. वहीं पर्यटन गाइड्स का कहना है कि सरकार अगर रविवार को भी अनलॉक कर दे तो पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. क्योंकि ज्यादातर सैलानी शुक्रवार को घूमने के लिए पहुंचते हैं. जो शनिवार, रविवार को रहकर सोमवार को निकल जाते हैं.
![Udaipur Tourism, Lake City Udaipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12337484_dkscd.png)
मानसिक तनाव से उबरने में पर्यटन सहायक
गुजरात से उदयपुर घूमने आई युवतियों ने कहा कि कोरोना के कारण लोग मानसिक तौर पर काफी परेशान रहे. ऐसे में पर्यटन मानसिक तनाव को दूर करने का सबसे बेहतर जरिया है. हालांकि उदयपुर में विदेशी पर्यटक अभी नहीं पहुंच रहे हैं. लेकिन गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों की संख्या भी अच्छी-खासी है.
![Udaipur Tourism, Lake City Udaipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12337484_dkc.png)
पढ़ें- महाराष्ट्र : प्रकृति का अद्भुत नजारा 'मांगेली झरना', पर्यटकों को करता है आकर्षित
इन केंद्रों पर ज्यादा सैलानी
ज्यादातर पर्यटक सिटी पैलेस, पिछोला झील, फतेहसागर, सहेलियों की बाड़ी, सज्जनगढ़, दूध तलाई, जगदीश मंदिर, गुलाब बाग आदि पर्यटन स्थलों को विजिट करना पसंद कर रहे हैं.
![Udaipur Tourism, Lake City Udaipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12337484_dk.png)
उदयपुर पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए पर्यटन विभाग रात्रिकालीन कार्यक्रमों का भी आयोजन करने की योजना बना रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर भी विशेष तैयारियां की गई हैं. मास्क के बिना किसी भी पर्यटन स्थल पर एंट्री नहीं दी जा रही है. साथ ही पर्यटन स्थलों पर सैनिटाइज करने की सुविधा भी है.