ETV Bharat / city

राहुल गांधी ने किसानों से किया था 10 दिन में कर्ज माफी का वादा, शायद अब गिनती भूल गए : किरोड़ी लाल मीणा

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने धरियावद से भाजपा प्रत्याशी खेत सिंह मीणा के समर्थन में चुनावी सभा की. किरोड़ी लाल मीणा ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ने किया था कि वे 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर देंगे. शायद अब राहुल गांधी गिनती भूल गए हैं.

Kirodi Lal Meena
Kirodi Lal Meena
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 6:18 PM IST

धरियावद. विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार सभाएं कर रहे हैं. उपचुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. धरियावद से भाजपा प्रत्याशी खेत सिंह मीणा के समर्थन में आज सांसद किरोड़ी लाल मीणा एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.

किरोड़ी लाल मीणा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा की थी. शायद अब वह अपनी गिनती भूल गए. कांग्रेस सरकार ने किसानों और युवाओं को धोखा दिया है. अब जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी. कांग्रेस सरकार पेपर लीक वाली सरकार है. सरकार ने रीट एवं आरपीएसी में युवाओं के साथ छल किया है. इसके लिए मैंने धरने-प्रदर्शन किए हैं और आगे भी जारी रखूंगा. कांग्रेस के जीते और हारे हुए सभी विधायक जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. क्षेत्र की जनता इन उपचुनावों में गहलोत सरकार को सबक सिखाएगी.

पढ़ें: पंचायत चुनाव 2021 : अलवर और धौलपुर जिले में तीसरे व अंतिम चरण का मतदान कल, 7 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

अरुण सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से कर्ज माफी के झूठे वादे किए. बेरोजगार युवाओं को भत्ते के नाम से छला है. जनसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व सांसद पुष्प जैन, सुशील कटारा, विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, श्रीचन्द कृपलानी, प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल मीणा, महेश शर्मा व अन्य नेता मौजूद रहे.

धरियावद. विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार सभाएं कर रहे हैं. उपचुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. धरियावद से भाजपा प्रत्याशी खेत सिंह मीणा के समर्थन में आज सांसद किरोड़ी लाल मीणा एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.

किरोड़ी लाल मीणा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा की थी. शायद अब वह अपनी गिनती भूल गए. कांग्रेस सरकार ने किसानों और युवाओं को धोखा दिया है. अब जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी. कांग्रेस सरकार पेपर लीक वाली सरकार है. सरकार ने रीट एवं आरपीएसी में युवाओं के साथ छल किया है. इसके लिए मैंने धरने-प्रदर्शन किए हैं और आगे भी जारी रखूंगा. कांग्रेस के जीते और हारे हुए सभी विधायक जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. क्षेत्र की जनता इन उपचुनावों में गहलोत सरकार को सबक सिखाएगी.

पढ़ें: पंचायत चुनाव 2021 : अलवर और धौलपुर जिले में तीसरे व अंतिम चरण का मतदान कल, 7 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

अरुण सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से कर्ज माफी के झूठे वादे किए. बेरोजगार युवाओं को भत्ते के नाम से छला है. जनसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व सांसद पुष्प जैन, सुशील कटारा, विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, श्रीचन्द कृपलानी, प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल मीणा, महेश शर्मा व अन्य नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.