उदयपुर. जिले में मंगलवार को जेसीबी के बकेट के नीचे आने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. मासूम की मौके पर ही दम तोड़ दिया. जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि भट्टे पर जेसीबी से काम किया जा रहा था. इस दौरान जेसीबी के बकेट के नीचे आने से मासूम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना इलाके में लकड़वास के पास एक ईंट भट्टे के पास यह घटना हुई.
मासूम के माता-पिता को जैसे ही सूचना लगी, उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया. जेसीबी चालक घटनास्थल से फरार हो गया. फिलहाल इस मामले की पुलिस को सूचना नहीं है. प्रत्यक्षदर्शी से मिली जानकारी के अनुसार 2 वर्षीय मासूम की जेसीबी के चपेट में आने से मौत हुई है. लोगों ने बताया कि जेसीबी चालक तेज साउंड गाने चलाकर मिट्टी भर रहा था. इसी दौरान मिट्टी के ढेर को जेसीबी के लोडर उठाया तो मासूम नीचे दब गया. ऐसे में मासूम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
इस पूरे मामले में भट्ठा संचालक ने पुलिस को सूचना देने के बजाय खुद ही पूरे मामले को निपटाने कोशिश करता रहा. हालांकि, बाद में पुलिस को जब सूचना मिली तो प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना के 2 घंटे बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार 2 वर्षीय मासूम राजकुमार पुत्र नवल कुमार की मौत हुई है. मृतक मासूम के मां-बाप इसी भट्टे पर मजदूरी का काम करते हैं. ऐसे में मां-बाप मासूम को मिट्टी के ढेर पर सुलाकर पास में काम कर रहे थे. तभी यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.