ETV Bharat / city

दुनिया के टॉप-10 शहरों में जयपुर और उदयपुर भी शामिल - List of top 10 best cities in world

ट्रैवल प्लस लेजर मैगजीन में भारत के दो शहरों को दुनिया की 10 बेस्ट (Jaipur and udaipur in world top 10 best cities list ) शहरों की लिस्ट में जगह मिली है. जिसमें राजस्थान के जयपुर और उदयपुर शामिल हैं. इसको लेकर सीएम ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है.

Travel Plus Leisure Magazine top 10 city list
ट्रैवल प्लस लेजर मैगजीन टॉप 10 शहरों की लिस्ट
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 8:05 PM IST

उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों के शहर उदयपुर को अब एक और उपलब्धि ने नवाजा गया है. ट्रैवल प्लस लेजर मैगजीन में राजस्थान के दो शहरों को दुनिया की 10 बेस्ट शहरों की लिस्ट में जगह मिली है. मैगजीन में राजस्थान के उदयपुर को 10वां जबकि जयपुर को 8वां स्थान मिला है. भारत के सिर्फ दो शहरों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.

इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की. सीएम ने लिखा कि (Jaipur and udaipur in world top 10 best cities list) अंतरराष्ट्रीय और पर्यटन जगत में प्रतिष्ठित मैगजीन ट्रैवल प्लस लेजर ने विश्व के बेस्ट शहरों की सूची जारी की है. इसमें विश्व के टॉप 10 बेस्ट शहरों की सूची में भारत के 2 शहर उदयपुर और जयपुर को शामिल किया गया है.

पढ़ें. Ecotourism projects planned in Jaipur: जयपुर शहर के आसपास की वन भूमियों को इको टूरिज्म के रूप में किया जाएगा विकसित

विश्व के 10 टॉप शहर

  1. ओसाका, मेक्सिको
  2. सैन मिगुएल, मेक्सिको
  3. उबुद, इंडोनेशिया
  4. फ्लोरेंस, इटली
  5. इस्तांबुल, तुर्की
  6. मेक्सिको सिटी, मेक्सिको
  7. चियांग माई, थाईलैंड
  8. जयपुर, भारत
  9. ओसाका, जापान
  10. उदयपुर, भारत.

उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों के शहर उदयपुर को अब एक और उपलब्धि ने नवाजा गया है. ट्रैवल प्लस लेजर मैगजीन में राजस्थान के दो शहरों को दुनिया की 10 बेस्ट शहरों की लिस्ट में जगह मिली है. मैगजीन में राजस्थान के उदयपुर को 10वां जबकि जयपुर को 8वां स्थान मिला है. भारत के सिर्फ दो शहरों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.

इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की. सीएम ने लिखा कि (Jaipur and udaipur in world top 10 best cities list) अंतरराष्ट्रीय और पर्यटन जगत में प्रतिष्ठित मैगजीन ट्रैवल प्लस लेजर ने विश्व के बेस्ट शहरों की सूची जारी की है. इसमें विश्व के टॉप 10 बेस्ट शहरों की सूची में भारत के 2 शहर उदयपुर और जयपुर को शामिल किया गया है.

पढ़ें. Ecotourism projects planned in Jaipur: जयपुर शहर के आसपास की वन भूमियों को इको टूरिज्म के रूप में किया जाएगा विकसित

विश्व के 10 टॉप शहर

  1. ओसाका, मेक्सिको
  2. सैन मिगुएल, मेक्सिको
  3. उबुद, इंडोनेशिया
  4. फ्लोरेंस, इटली
  5. इस्तांबुल, तुर्की
  6. मेक्सिको सिटी, मेक्सिको
  7. चियांग माई, थाईलैंड
  8. जयपुर, भारत
  9. ओसाका, जापान
  10. उदयपुर, भारत.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.