उदयपुर. शहर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में गुरुवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार निखिल राज सिंह राठौर ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान निखिल ने एबीवीपी के पूरे पैनल की जीत का दावा किया और कहा कि लगातार जिस तरह से विवि का पैनल जीत रहा है, इस बार भी हम फिर से जीतेंगे तो वहीं प्राथमिकताओं की बात पर निखिल ने कहा कि हर छात्र की हर समस्या का समाधान ही हमारी प्राथमिकता है.
उदयपुर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया हुई. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की अध्यक्ष पद के लिए दोनों ही प्रमुख संगठनों के प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. पहले प्रत्याशी से तय मुहूर्त के अनुसार दोपहर 12:15 बजे के बाद छात्र कल्याण अधिशासी कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचे. एबीवीपी से अध्यक्ष पद पर निखिल राज सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष पद पर गोविंद पालीवाल महासचिव पद पर डिंपल भावसार और संयुक्त सचिव पद पर कमलेश डांगी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान एबीवीपी के बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019: डूंगरपुर के SBP कॉलेज में प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
वहीं एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार निखिल राज सिंह राठौर ने अपनी जीत का दावा किया. निखिल राज सिंह राठौड़ का कहना है कि वह यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट सेल को डिवेलप करेंगे तो साथ ही छात्रों की मूल समस्याओं के समाधान के लिए पूरे साल संघर्ष करेंगे ताकि छात्रों को हर समस्या का समाधान मिल सके.