उदयपुर. जिले में सोमवार को सड़क हादसे में दंपती की मौत (Udaipur Road Accident) हो गई. उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार दंपती को कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दंपती सोमवार दोपहर को किसी काम से ऋषभदेव जा रहा था. इसी दौरान हाईवे पर कंटेनर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी.
बताया जा रहा है कि खाडी ओबरी के निचलि फला निवासी बंसीलाल मीणा रक्षाबंधन मनाने के लिए गांव आया था. इस दौरान किसी काम से अपनी पत्नी को लेकर ऋषभदेव जा रहा था. इसी दौरान ओबरी नहर के पास पीछे से आए कंटेनर ने उन्हें चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद खेरवाड़ा (Husband Wife died in Udaipur Road Accident) थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही सड़क हादसे की सूचना मृतकों के परिजन को दी गई है.
पढे़ं. Udaipur Road Accident: अनियंत्रित स्कूटी ट्रक से टकराई, तीन की मौत