उदयपुर. जिले की एक घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया. यहां के खेरोदा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक और युवती को निर्वस्त्र कर उनके मुंह पर कालिख पोती गई. इसके बाद मारपीट करते हुए पूरे गांव में घुमाया गया.
जानकारी के अनुसार कालबेलिया समाज के एक युवक को पहले जानवरों को बांधने वाली जंजीरों से बांधा गया. युवक और युवती के गांव की एक पंचायत के सामने लाकर दोनों के बाल काट दिए गए. युवक के चेहरे पर कालिख पोती गई और जूतों की माला पहनाते हुए निर्सवस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया. इस दौरान गांव की महिलाएं और पुरूष भी शामिल रहे.
पढ़ेंः अलवर आए दिन हो रहा बदनाम, 24 घंटे में तीन दुष्कर्म के मामले आए सामने
गांव के लोगों ने इस कुकृत्य का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. उधर गांव में हुए इस घटनाक्रम की सूचना खेरोदा पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को आरोपियों को चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद मुकदमा दर्ज करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया.
दरअसल गांव के एक युवक ने 3 माह पहले एक महिला को नाता प्रथा के अनुसार अपने साथ ले गया था, जो किसी अन्य की पत्नी थी. सामाजिक स्तर पर निपटारा नहीं होने के चलते समाज के लोगों ने उस पर दबाव बनाया और युव व उसकी तथाकथित पत्नी का राजसमंद जिले के एक गांव से अपहरण कर लिया. इसके बाद वे दोनों को अपने गांव ले आए जहां दोनों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया.
हंगामे की सूचना के बाद खेरोदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया है खेरोदा पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपना अनुसन्धान प्रारम्भ कर दिया है
तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाश बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला 'नाता प्रथा' से जुड़ा है. मामले में 3 प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. वहीं 6 से अधिक आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद गांव के अधिकतर लोग फरार बताए जा रहे हैं. उदयपुर से ईटीवी भारत के लिए स्मित पालीवाल की रिपोर्ट