उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों के शहर का दीदार करने के लिए देशी-विदेशी-सैलानी भारी संख्या में उदयपुर का रुख कर रहे हैं. इस महीने जनवरी के मुकाबले ज्यादा पर्यटक शहर में पहुंच रहे हैं. पर्यटकों में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल हैं. पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि मार्च में यह संख्या और (Record number of tourists expected in March in Udaipur) बढ़ेगी.
होटल इंडस्ट्री भी गुलजार: झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों मौसम परिवर्तन के दौर के साथ कोरोना की तीसरी लहर के कमजोर पड़ने और राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन में छूट देने के चलते पर्यटन इंडस्ट्री एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौटती नजर आ रही है. इन दिनों विदेशी सैलानियों के साथ हॉलीवुड और बॉलीवुड कलाकार भी उदयपुर पहुंच रहे हैं.
पर्यटन विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि जिस तरह से फरवरी के महीने में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं, मार्च-अप्रैल में पर्यटन क्षेत्र में बूम देखने को मिल सकता है. लेकसिटी में मार्च तक टूरिस्ट सीजन रहता है. फिर होली के बाद गणगौर महोत्सव सहित तीज त्यौहार भी शुरू हो जाएंगे. यहां आने वाले पर्यटकों में ज्यादा संख्या दिल्ली, मुंबई, गुजरात, उत्तर प्रदेश और पंजाब से है. इससे होटल इंडस्ट्री भी गुलजार हो गई है.
उदयपुर डेस्टिनेशन के लिए फेमस: उल्लेखनीय है कि उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह माना जाता है. बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक व अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बौहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए पर्यटक आ रहे हैं.
पढ़ें: अल्लू अर्जुन और सिंगर गुरु रंधावा झीलों की नगरी उदयपुर में...
सेलेब्स ने शादी के लिए चुना उदयपुर को : हर साल बड़ी संख्या में लोग प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर पहुंचते हैं. इनमें कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां के परिवार के लोगों की शादियों के आयोजन देखे जा चुके हैं. यहां मुकेश अंबानी की बेटी, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की शादी सहित कंगना राणावत के भाई की शादी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे का विवाह हो चुका है. हाल ही में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, गुरु रंधावा, जैकलिन फर्नांडिस, सारा अली खान, रवीना टंडन के अलावा अन्य बड़े अभिनेता भी उदयपुर दर्शन के लिए आते रहते हैं.
उदयपुर खानपान के लिए भी फेमस : उदयपुर का विविधता लिए हुए भोजन भी पर्यटकों को लुभाता है. इसमें मेवाड़ी भोजन के साथ राजस्थानी व्यंजनों जैसे दाल बाटी चूरमा, मक्की की रोटी, सरसों का साग, दाल ढोकले, मक्खी राब सबसे ज्यादा फेमस है.
अनगिनत उपलब्धियों ने उदयपुर को नवाजा : लाखों की संख्या में टूरिस्ट देश-दुनिया से झीलों की नगरी का दीदार करने पहुंचते हैं. यही वजह है कि उदयपुर को एक साल में पांचवी इंटरनेशनल रैंक मिली. दुनिया के 25 बेहतरीन शहरों में उदयपुर दूसरे पायदान पर आया. विश्व प्रसिद्ध मैगजीन ट्रैवल एंड लेजर के रीडरशिप सर्वे में यह रैंकिंग हासिल हुई. सर्वे में लैंड मार्क, संस्कृति, खानपान, खरीदारी के विकल्पों और फ्रेंड रिलेशन यानी मैत्रीपूर्ण व्यवहार से जुड़े सवाल थे. रिपोर्ट बताती है कि उदयपुर ने कोरोना काल के विकट दौर में भी रैंकिंग सुधारी है.
पर्यटन में देश में नंबर वन झीलों का शहर: पिछले साल उदयपुर सातवें स्थान पर था. इसके अलावा उदयपुर को नेशनल जियोग्राफी एक्सपीडिशन और दी वॉल स्ट्रीट जनरल ने 21 दिन की यात्रा में दुनिया के 8 देशों में भारत के उदयपुर को चुना. वहीं प्लेनेट डीके ट्रैवल लिस्ट की 16 मोस्ट रोमांटिक सिटी ऑन अर्थ में उदयपुर को चौथा स्थान मिला. इसके अलावा एमएनएस लिस्ट में दुनिया के बेहतरीन 60 डेस्टिनेशन में उदयपुर को 11वां स्थान मिला. वहीं इंटर माइल्स ने दुनिया के बेहतरीन 10 देशों में भारत से उदयपुर को दुनिया का पांचवा सबसे सुंदर शहर बताया था.
पढ़ें: संवरेगी झीलों की नगरी उदयपुर के पर्यटन की तस्वीर...नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने पर विचार
हालांकि कोरोना के कारण पर्यटन क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है. लेकिन कोरोना के कहर का असर कम होने के साथ अब फिर से पर्यटन क्षेत्र गुलजार होने लगा है. पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि जनवरी के मुकाबले फरवरी में ज्यादा संख्या में पर्यटक उदयपुर आ रहे हैं. अभी विभाग ने आंकड़े जारी नहीं किए हैं, लेकिन पहले की तुलना में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक आने का अनुमान लगाया जा रहा है.