उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में रविवार को एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिला. उदयपुर में रविवार दोपहर तक सूर्य देव का तल्ख मिजाज ने जहां शहर वासियों को गर्मी और उमस से परेशान कर दिया था. वहीं, कुछ ही देर में शहर के आसमान में बादलों ने डेरा डाला और लेक सिटी में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया.
अचानक शुरू हुई बारिश से जहां शहर वासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं उदयपुर के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी देखने को मिली. इसके साथ ही उदयपुर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. वहीं रविवार को भी बारिश के बाद एक बार फिर उदयपुर की प्रमुख झीलों में पानी की आवक शुरू हो गई. जिसके बाद सारमा नदी 3 फीट पर बहने लगी.
पढ़ेंः 5 महीने बाद चली स्पेशल ट्रेन से पेपर देने शिमला पहुंची केवल दो सवारी
मदार लिंक नहर से भी तेजी से पानी फतेह सागर में आने लगा. ऐसे में स्वरूप सागर और फतेहसागर के दरवाजे खोल पानी को उदयसागर के लिए छोड़ा गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों में उदयपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है और लेक सिटी अगले 48 घंटों में ऑरेंज जोन में शामिल है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि झीलों के शहर उदयपुर में फिर से झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.