उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर स्थित खोखरिया नाल की सुरंग के पास दो ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसके बाद दोनों ट्रेलर में आग लग गई. हादसे में एक ट्रेलर चालक और एक परिचाल की जिंदा जलने से मौत हो गई. वहीं दो अन्य गंभीर घायल हो गए.
सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आम लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस पूरे हादसे के बाद उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेलर के केबिन में धू-धू कर आग जलने लगी.
पढ़ें : Road Accident : जोधपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 युवकों की दर्दनाक मौत
वहीं, पुलिस द्वारा घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. फिलहाल, हादसा किन कारणों से हुआ, इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई है.
कड़ी मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर...
उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर घटित दर्दनाक हादसे में करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को पुलिस और आम लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. पुलिस ने दोनों शवों को बेकरिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल, पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है.
लोगों की मानें तो पिंडवाड़ा हाईवे पर ढलान होने की वजह से दोनों ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिससे ट्रक चालक केबिन में फंस गए और एकाएक केबिन के अंदर आग धधक गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ऐसे में चालक और परिचालक को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला. इसी के साथ दूसरे ट्रक के दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. लेकिन इस दौरान वह भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल, पुलिस दोनों ट्रकों को क्रेन के माध्यम से सड़क से हटाने के कार्य में जुटी हुई है.