उदयपुर. राजस्थान में सत्ता परिवर्तन को लेकर पिछले लंबे समय से सियासी युद्ध छिड़ा हुआ है. वहीं अब इस पूरे मामले पर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ने अपनी बात रखी है. कटारिया ने कहा कि अभी तो सत्ता परिवर्तन की स्थिति नहीं है, लेकिन कांग्रेसी नेताओं को जिस तरह होटल में रख ठंडे छींटे दिए गए हैं यह सब ज्यादा लंबे वक्त तक चलने वाला नहीं है.
गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जैसे ही कांग्रेसी कोई अगला कदम उठाएगी, कांग्रेस पार्टी में जल्द विस्फोट होगा और वह लोग अपने आप ही सत्ता को अपने हाथ से गंवा देंगे. बता दें कि पिछले दिनों राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों का जयपुर के एक निजी होटल में बाड़ेबंदी कर दी गई थी. इस पर कटाक्ष करते हुए राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने जहां कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है तो वहीं भविष्य की संभावनाओं को लेकर भी अपनी बात रखी है.
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के विरोध की आड़ में जमकर हुई राजनीति, सरकार बनाने को लेकर नेताओं ने दिए अलग-अलग बयान
बता दें कि सिर्फ भाजपा के नेता ही नहीं बल्कि इस तरह के बयान हाल ही में कांग्रेसी नेताओं की ओर से भी दिए गए थे और भाजपा पर सरकार गिराने के आरोप लगाए गए थे. यह पूरा मामला राजस्थान की पुलिस को भी सौंपा गया था जिसकी जांच जारी है.