उदयपुर. प्रदेश की सियासत में भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रविवार को राहुल गांधी को लेकर किए गए ट्वीट पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने निशाना साधा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत अपने मन में जानते हैं कि राहुल गांधी ने कांग्रेस को कितना आगे बढ़ाया है. कटारिया ने कहा कि गहलोत की मजबूरी है कि वो आलाकमान और अपने नेता को खुश करने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. बाकी देश भी देख रहा है कि राहुल गांधी किस प्रकार की भाषा का प्रयोग करते हैं.
कृषि कानून को लेकर कटारिया ने क्या कहा...
कृषि कानून को लेकर कटारिया ने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वही पहले इसकी मांग कर रहे थे. मोदी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की. कृषि कानून से किसानों को फायदा ही होगा, लेकिन कुछ लोग जबरदस्ती राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनके नेता ने अगर भाषण दे दिया कृषि कानून के खिलाफ तो इन लोगों का भी धर्म बन गया इसके खिलाफ बोलना. कोई विद्वान जो इन बिलों को समझता है, वह एक लाइन भी अंडरलाइन करके किसानों के खिलाफ बता दे तो हम मान जाएंगे कि कृषि कानून किसानों के खिलाफ है.
पढ़ें: जैसलमेर के पूर्व महारावल बृजराज सिंह का निधन...झुकाया गया सोनार दुर्ग का ध्वज
कटारिया ने आगे कहा कि राज्य सरकार जबरदस्ती अपने टैक्स को लेकर चिंतित है. केंद्र सरकार लगातार किसानों से वार्तालाप के लिए तैयार है, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग जबरदस्ती विरोध करने पर तुले हुए हैं.
हनुमान बेनीवाल पर साधा निशाना...
कटारिया ने कहा कि हनुमान बेनीवाल जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग करते थे, मैंने उनको कई बार समझाया. आरएलपी एक आदमी की पार्टी है, स्वयं उसके नेता हैं जो चाहे वह बोल सकते हैं. लेकिन हमारी पार्टी बड़ी है. हम बिना पूछे ना कुछ बोल सकते हैं ना कुछ बात कह सकते हैं. समय बताएगा कि उन्होंने हमारा फायदा उठाया या हमने उनका. पंचायत चुनावों को लेकर कटारिया ने कहा कि जिला परिषद के चुनाव परिणामों से साफ जाहिर है कि नागौर में भी भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
मुख्यमंत्री गहलोत पर साधा निशाना...
कटारिया ने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के आंतरिक झगड़े के लिए भाजपा को दोष देना गलत है. ये कांग्रेस का आपस का मामला है. इसमें मुख्यमंत्री जबरदस्ती भाजपा को दोष देते हैं.