उदयपुर. देशभर में गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने का कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ओर से विरोध किया जा रहा है. वहीं, राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने को लेकर कहा कि यह देश की दुर्दशा है कि कुछ परिवार आजीवन एसपीजी सुरक्षा चाहते हैं. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए जिन्हें इसकी जरूरत नहीं उन्हें स्वयं ही इसे त्याग देना चाहिए.
गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के मामले पर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर में अपनी प्रतिक्रिया दी है. कटारिया ने कहा कि हर वर्ष इसको लेकर सरकार के स्तर पर मॉनिटरिंग भी होती है. उन्होंने कहा कि यह देश की व्यवस्था है कि किसी परिवार को खतरा है तो उसे एसपीजी की सुरक्षा दी जाती है. लेकिन इस सुरक्षा व्यवस्था को किसी परिवार को जिंदगी भर के लिए देना आवश्यक नहीं है.
पढे़ंः अगर गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाई गई तो, जनता मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी : कांग्रेस
कटारिया ने कहा कि सरकार के स्तर पर प्रतिवर्ष मॉनिटरिंग की जाती है, अगर उसमें इसकी आवश्यकता नहीं समझी जाती है तो सुरक्षा को हटा सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एसपीजी सुरक्षा को कोई शौक या अपने नाम के लिए उपयोग में लेता है तो सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.
पढ़ें- अगर गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाई गई तो, जनता मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी : कांग्रेस
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के अलावा भी देश के अन्य लोग जो इस सुरक्षा का उपयोग करते हैं और अगर उन्हें जरूरत नहीं है तो उनकी भी सुरक्षा को हटाया जाना चाहिए. कटारिया ने कहा कि जिन राजनेताओं और विशेष व्यक्तियों को इसकी जरूरत है तो उन्हें यह सुरक्षा जरूर मिलनी चाहिए.