उदयपुर. शहर के गोवर्धन विलास थाना इलाके में स्थित एक निजी होटल में आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक ही परिवार के 4 लोगों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया.
इस घटनाक्रम में परिवार के मुखिया मिनेश और उनकी पत्नी दामिनी ने इलाज के दौरान उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय दम तोड़ दिया. वहीं परिवार के 2 बच्चों का इलाज भी एमबी चिकित्सालय में जारी है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के मोडासा निवासी व्यापारी का परिवार बुधवार सुबह ही उदयपुर के एक निजी होटल में आकर ठहरा था. कमरा लेने के कुछ समय बाद परिवार की बच्ची डॉक्टर-डॉक्टर चिल्लाते हुए सीढ़ियों से जब नीचे उतरी तो होटल कर्मियों को कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ. इस पर होटल कर्मियों ने कमरे में जाकर देखा तो पति-पत्नी और उनका बच्चा अचेतावस्था में पड़े मिले.
पढ़ेंः सरकारी स्कूल में हुए कुकर्म के मामले बड़ा खुलासा, सामने आई स्कूल प्रशासन की लापरवाही
होटल कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना गोवेर्धन विलास थाना पुलिस को दी और गुजराती परिवार के चारो ही लोगो को इलाज के लिए एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. जबकि दोनो बच्चो का अस्पताल में इलाज जारी है.
पढ़ेंः विदेशी कार एमजी हेक्टर उदयपुर में बनी गधा गाड़ी, अब उदयपुर के विशाल इसे बनाएंगे कचरा गाड़ी
पुलिस इस मामले में गहनता से अनुसंधान कर रही है. लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. अचेत बच्चों के ठीक होने और मृतक दंपति के परिजनों के उदयपुर पहुंचने पर ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.