उदयपुर. नगर निगम और साउथ एशिया की एकले कंपनी की ओर से शहर में अलग-अलग जगहों पर 1 साल से लेकर 5 साल तक के बच्चों के लिए अलग-अलग प्रकार के खेलों के लिए ट्रैक बनाए जा रहे हैं, ताकि छोटे बच्चों का पूर्ण विकास हो सके.
इसी कड़ी में शहर के नाइयों की तलाई में छोटे बच्चों के लिए अलग-अलग प्रकार के खेलों के लिए स्थान चयनित कर वहां पर ट्रैक बनाए जा रहे हैं. साथ ही छोटे बच्चों को अलग-अलग खेलों से जोड़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है. बता दें कि एकले कंपनी की ओर से पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जगहों पर अनुबंध के माध्यम से आर 95 नाम से अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें- सरकार की पहली सालगिरह : गहलोत ने 'निरोगी राजस्थान' स्कीम का किया जिक्र
इस अभियान के माध्यम से छोटे बच्चों को खेलों के प्रति उत्साहित करना है. इस अभियान के शुरू होने के बाद निरीक्षण के बाद उपमहापौर ने कहा कि पूरे शहर में अलग-अलग जगहों पर स्थानीय लोगों के सहयोग के माध्यम से जगह का चयन कर खेलों को शुरू किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस अभियान में स्थानीय क्षेत्र के लोगों को भी जोड़ा जा रहा है, ताकि उनके सहयोग से बच्चों को प्रोत्साहित करने में सहयोग मिल सके.
वहीं दूसरी ओर एकले कंपनी की निदेशिका ने बताया कि पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर अभियान के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है और उदयपुर नगर निगम के साथ हुए अनुबंध के बाद शहर में विभिन्न जगहों पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है.