उदयपुर. बीजेपी की ओर से महापौर पद के लिए गुरुवार को गोविंद सिंह टाक ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इस दौरान राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया समेत वर्तमान महापौर चंद्र सिंह कोठारी समेत भाजपा के आला नेता मौजूद रहे.
बता दें कि ईटीवी भारत ने आपको बहुत पहले ही बता दिया था कि बीजेपी की ओर से गोविंद सिंह टाक महापौर पद के प्रत्याशी होंगे. ईटीवी भारत में नगर निगम चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की सूची जारी होने के वक्त ही बता दिया था कि बीजेपी की ओर से गोविंद सिंह तक अगले महापौर पद के प्रत्याशी होंगे. ऐसे में ईटीवी की खबर पर जहां मोहर लगी है तो वहीं अब टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने भी अरुण टाक को चुनावी मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में अन्य सेवाओं से IAS में प्रमोशन का विवाद बढ़ा, RAS एसोसिएशन ने केंद्र को लिखा खुला पत्र
गौरतलब है कि उदयपुर नगर निगम में कुल 70 वार्ड हैं. ऐसे में बीजेपी को जहां 44 वार्ड में जीत मिली है तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 20 वार्ड में जीत हासिल हुई है, जबकि छह वार्ड पर अन्य की जीत दर्ज हुई है. ऐसे में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता यहां नजर आ रहा है, लेकिन कांग्रेस द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद अब महापौर पद का चुनाव काफी रोचक हो गया है.