उदयपुर. लॉकडाउन के दौरान उदयपुर के कई आदिवासी इलाकों में आम जरूरतमंद लोगों के पास भी राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही थी. ईटीवी भारत ने इस पूरी खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद विधायक हरकत में आाए और जरूरतमंद लोगों की सुध ली.
बता दें, कि उदयपुर के आदिवासी अंचल के कई गांव ऐसे थे जहां गरीब तबके के मजदूरों और जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा था. लंबे समय से लॉकडाउन के चलते यह लोग शहर में भी नहीं आ पाए थे. ऐसे में इनको जीवन यापन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन ईटीवी भारत इनका मददगार बना और ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने घर-घर पहुंचकर आम जरूरतमंद लोगों की सुध ली.
इस दौरान मीना ने हर जरूरतमंद की मदद का आश्वासन भी दिया और कहा कि क्षेत्र में प्रशासन द्वारा मदद की जा रही है, लेकिन बावजूद इसके अभी अगर कुछ घर छूटे हैं तो उन तक भी हर संभव मदद की जाएगी. इस दौरान मीणा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को राशन भी वितरित किया.
पढ़ेंः COVID-19 विशेषः कोरोना के जद में कैसे फंसता गया राजस्थान...देश में बन गया चौथा संक्रमित राज्य
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने इस दौरान 100 से अधिक जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किए. मीणा ने आम लोगों को यह आश्वासन भी दिया कि अब भी और इसके बाद भी आपको किसी भी चीज की जरूरत पड़ेगी तो उन्हें विधायक द्वारा हर संभव मदद की जाएगी.