उदयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने गुरुवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. व्यास ने कहा कि देश में राष्ट्रवाद को लेकर बीजेपी जनता का ध्यान मूल मुद्दों से हटाना चाहती है तो वहीं सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी व्यास ने अपनी बेबाक राय रखी. व्यास ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक कोई राजनेता नहीं बल्कि देश के सैनिक करते हैं और हमारी सरकार के वक्त भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, लेकिन हमने कभी उसका श्रेय नहीं लिया. लेकिन बीजेपी की नेता सैनिकों के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं.
कांग्रेस का जन्म कुर्बानी के साथ हुआ
उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर आरोप नहीं लगा सकती क्योंकि हम उनसे पहले से राष्ट्रवाद को जानते हैं. बीजेपी सरकार आम जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है लेकिन इस चुनाव में ऐसा नहीं हो सकेगा.उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जन्म कुर्बानी के साथ हुआ है हमारे कई नेताओं ने देश के लिए कुर्बानी दी है. व्यास ने आगे कहा कि लाल बहादुर शास्त्री से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी कई ऐसे नाम है जिन्होंने अपना जीवन इस देश के नाम किया और यह लोग कांग्रेस से थे लेकिन बीजेपी के नेता राष्ट्रवाद के नाम का अर्थ नहीं जानते. उन्हें समझना चाहिए कि असल राष्ट्रवाद क्या होता है.
5 साल में आतंकवाद खत्म क्यों नहीं हुआ
वहीं गिरिजा व्यास ने आतंकवाद को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जुमले से सरकार नहीं चलती. 5 साल में अब तक आतंकवाद खत्म नहीं हुआ. जबकि एक नारा है कि 'आतंकवाद मिटाना है तो मोदी को लाना है', इस पर मैं पूछना चाहती हूं कि पिछले 5 साल से आप की सरकार थी तो आखिर अब तक आतंकवाद खत्म क्यों नहीं हुआ. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति पूर्व कांग्रेस सरकार ने बनाई और अब भी कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ काम करेगी.