ETV Bharat / city

उदयपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच 11 सितंबर को होगी नगर निगम की साधारण सभा - Rajasthan News

उदयपुर नगर निगम में अब 6 महीने बाद एक बार फिर साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि नगर निगम की बोर्ड बैठक 11 सितंबर को उदयपुर के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित की जाएगी. जिसमें शहरी सफाई के साथ ही विकास कार्यों के एजेंटों पर चर्चा की जाएगी.

Corona virus news udaipur, कोरोना वायरस न्यूज उदयपुर
11 सितंबर को होगी नगर निगम की साधारण सभा
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 9:14 PM IST

उदयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का असर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं की साधारण सभा की बैठक पिछले लंबे समय से नहीं हो पाई है. लेकिन इसी बीच अब उदयपुर नगर निगम की ओर से साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि उदयपुर में 11 सितंबर को साधारण सभा की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कुल 8 प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी और पहली बार यह बैठक नगर निगम सभागार के स्थान पर मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित होगी. जहां पार्षदों और अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर ही जगह दी जाएगी, तो साथ ही मास्क लगाकर आने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.

11 सितंबर को होगी नगर निगम की साधारण सभा

उदयपुर नगर निगम के महापौर गोविंद सिंह टाक ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से कोविड-19 का असर बढ़ रहा था. ऐसे में अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर जनता को लेकर पार्षद काफी परेशान थे, और पार्षदों की समस्याओं के समाधान को लेकर ही नगर निगम की इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व में ऑनलाइन साधारण सभा बैठक बुलाने का फैसला किया गया था. लेकिन अधिकतर पार्षद ऑनलाइन बैठक में सम्मिलित होने पर असमर्थ थे.

पढ़ें- अजमेर: कोरोना जागरूकता के लिए 5 ऑटो रवाना, जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब सुखाड़िया रंगमंच पर साधारण सभा बैठक बुलाई गई है. जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी. बता दें कि इससे पहले उदयपुर में फरवरी महीने में नगर निगम की बजट बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था. ऐसे में लगभग 6 महीने के बाद उदयपुर नगर निगम में अब एक बार फिर बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाएगा.

उदयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का असर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं की साधारण सभा की बैठक पिछले लंबे समय से नहीं हो पाई है. लेकिन इसी बीच अब उदयपुर नगर निगम की ओर से साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि उदयपुर में 11 सितंबर को साधारण सभा की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कुल 8 प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी और पहली बार यह बैठक नगर निगम सभागार के स्थान पर मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित होगी. जहां पार्षदों और अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर ही जगह दी जाएगी, तो साथ ही मास्क लगाकर आने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.

11 सितंबर को होगी नगर निगम की साधारण सभा

उदयपुर नगर निगम के महापौर गोविंद सिंह टाक ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से कोविड-19 का असर बढ़ रहा था. ऐसे में अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर जनता को लेकर पार्षद काफी परेशान थे, और पार्षदों की समस्याओं के समाधान को लेकर ही नगर निगम की इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व में ऑनलाइन साधारण सभा बैठक बुलाने का फैसला किया गया था. लेकिन अधिकतर पार्षद ऑनलाइन बैठक में सम्मिलित होने पर असमर्थ थे.

पढ़ें- अजमेर: कोरोना जागरूकता के लिए 5 ऑटो रवाना, जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब सुखाड़िया रंगमंच पर साधारण सभा बैठक बुलाई गई है. जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जाएगी. बता दें कि इससे पहले उदयपुर में फरवरी महीने में नगर निगम की बजट बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था. ऐसे में लगभग 6 महीने के बाद उदयपुर नगर निगम में अब एक बार फिर बोर्ड बैठक का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.